TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली-पंजाब में बिग ब्रदर की भूमिका में केजरीवाल, कांग्रेस के सामने रखा इतनी सीटों का प्रस्ताव

Lok Sabha Election 2024 Congress AAP Seat Sharing Formula: लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय शेष है। ऐसे में इंडिया गठबंधन की अगुवाई कर रही कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर लगातार मीटिंग कर रही है।

दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच सीट शेयरिंग फाॅर्मूले को लेकर आज बैठक हुई।
Lok Sabha Election 2024 Congress AAP Seat Sharing Formula: देश में इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इस बीच विपक्षी गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और अन्य पार्टियां लगातार बैठकें कर रही हैं। इस बीच आज दिल्ली में आप और कांग्रेस की नेशनल कोऑर्डिनेट कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सीट बंटवारे को लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच सहमति बनती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार बैठक में आप की ओर से आए नेताओं ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, गुजरात और गोवा में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की। पार्टी सूत्रों की मानें तो सीट बंटवारे पर दोनों ही पार्टियों में लगभग सहमति बन गई है। एक बार दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता इस पर चर्चा करेंगे इसके बाद इस पर अंतिम मुहर लग सकती है।

दिल्ली में 3 तो पंजाब में 6 सीटों पर सहमति

बैठक में आप के नेताओं ने कांग्रेस के सामने दिल्ली की 7 में से 3 सीटें देने का प्रस्ताव रखा है। तो वहीं आप ने कांग्रेस से गुजरात में 1, हरियाणा में 3 और गोवा में 1 सीट की मांग की है। वहीं आम आदमी पार्टी कांग्रेस को पंजाब में 6 सीटें देने को राजी है।

यूपी-बिहार में ज्यादा सीटें मांग रही पार्टी

बता दें कि कांग्रेस इस बार के चुनाव में 300 से अधिक सीटों पर सीधे बीजेपी को चुनौती देने का मन बना चुकी है। हालांकि कई राज्यों में अभी भी कांग्रेस की क्षेत्रीय दलों के सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। यूपी में कांग्रेस पार्टी 40 सीटों की मांग पर अड़ी है तो वहीं सपा उसे सिर्फ 10 सीटें देने की बात कह रही है। ऐसा ही हाल बिहार का है। बिहार में भी पार्टी को नीतीश कुमार सिर्फ 6 सीटें देने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पार्टी 10 से ज्यादा सीटें मांग रही है। वहीं लालू-नीतीश आपस में 17-17 सीटें बांटने पर सहमत है।

बंगाल में फंसा पेंच

ऐसा ही हाल बंगाल और महाराष्ट्र का है। बंगाल में ममता कंाग्रेस को 5-7 सीटें देने को राजी है लेकिन पार्टी यहां भी 10 से अधिक सीटें मांग रही है। ऐसे में सभी दल सीट बंटवारे को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं। लेकिन बात अभी अंतिम नतीजे तक नहीं पहुंची है। ऐसे में इंडिया गठबंधन की पांचवी बैठक जो कि 7 जनवरी को होनी थी वह कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है। फिलहाल सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस की नेशनल कोऑर्डिनेटर कमेटी लगातार क्षेत्रीय क्षत्रपों के साथ बैठक कर रही हैं।


Topics:

---विज्ञापन---