Assembly By Election Result live: देश की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए को तगड़ा झटका लगा है। 13 में से 10 सीटों पर INDIA गठबंधन ने जीत दर्ज की। जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने बाजी मारी। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर बीजेपी को जीत मिली। लोकसभा चुनावों में अपने अकेले दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाने वाली बीजेपी के लिए 2 महीने के अंदर यह दूसरा बड़ा झटका है। जबकि INDIA गठबंधन के लिए एक तरह से संजीवनी जैसी साबित हुई है।
इन सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुए थे। इस दौरान तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर सबसे ज्यादा वोट डाल गए तो वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम लोगों ने मतदान किया। बिहार में पहले पूर्णिया में पप्पू यादव के हाथों लोकसभा चुनाव हारने वाली आरजेडी की बीमा भारती को रुपौली विधानसभा उप चुनाव में भी करंट लगा। इस बार निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंंह ने उन्हें हरा दिया। आइए जानते हैं 13 सीटों पर किस-किस ने बाजी मारी।
राज्य
सीट
जीत
पार्टी
बिहार
रुपौली
शंकर सिंह
निर्दलीय
पश्चिम बंगाल
रायगंज
कृष्णा कल्याणी
TMC
पश्चिम बंगाल
राणाघाट दक्षिण
मुकुट मणि
TMC
पश्चिम बंगाल
बागदा
मधुपर्णा ठाकुर
TMC
पश्चिम बंगाल
माणिकलता
सुपति पांडे
TMC
तमिलनाडु
विक्रावांडी
अन्नियुर शिवा
DMK
मध्य प्रदेश
अमरवाड़ा
कमलेश शाह
बीजेपी
उत्तराखंड
बद्रीनाथ
लखपत सिंह बुटोला
कांग्रेस
उत्तराखंड
मंगलौर
काजी निजामुद्दीन
कांग्रेस
पंजाब
जालंधर पश्चिम
मोहिंदर भगत
आम आदमी पार्टी (AAP)
हिमाचल प्रदेश
देहरा
कमलेश ठाकुर
कांग्रेस
हिमाचल प्रदेश
हमीरपुर
आशीष शर्मा
बीजेपी
हिमाचल प्रदेश
नालागढ़
बरदीप बाबा
कांग्रेस
राणाघाट में जीती TMC
पश्चिम बंगाल की एक और सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। दोनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। TMC की मुकुट मणि राणाघाट सीट पर 39048 मतों से जीत गई हैं। इसी के साथ TMC ने राज्य की दो सीटों पर जीत हासिल कर ली है।
रुपौली में हारी बीमा भारती
बिहार की रुपौली सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है। शंकर सिंह ने बीजेपी के कलाधर मंडल और आरजेडी की बीमा भारती पर को शिकस्त दे दी है। लोकसभा चुनाव 2024 में बीमा भारती ने पप्पू यादव के खिलाफ पूर्णिया से चुनाव लड़ा था। ऐसे में ये लगातार दूसरी बार है जब बीमा भारती को निर्दलीय उम्मीदवार से मात मिली है।
पश्चिम बंगाल में TMC जीती
विधानसभा उपचुनाव के नतीजे में पश्चिम बंगाल की बागदा सीट पर TMC की जीत हुई है। TMC की प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर ने 33455 मतों के साथ जीत हासिल की है।
उत्तराखंड के मंगलौर में जीती कांग्रेस
उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बाजी मार ली है। कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन यहां से जीते हैं। वहीं बद्रीनाथ सीट पर भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
नालागढ़ में जीती कांग्रेस
हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ सीट पर भी कांग्रेस की जीत हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी बरदीप बाबा ने बीजेपी के उम्मीदवार को शिकस्त दे दी है। इसी के साथ राज्य की दो विधानसभा सीटें कांग्रेस के खाते में चली गईं हैं।
CM सुक्खू की पत्नी जीतीं
हिमाचल प्रदेश में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। राज्य की देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने बीजेपी के होशियार सिंह को 9399 मतों से हराया है।
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने खोला खाता
विधानसभा उपचुनाव में खाता खोलते हुए बीजेपी ने हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी के कमलेश साह ने 1571 मतों से जीत हासिल की है।
पंजाब में AAP की जीत
पंजाब की जालंधर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत हासिल कर ली है। मोहिंदर भगत ने 37,000 से ज्यादा मतों से बीजेपी के शीतल अंगुराल को शिकस्त दे दी है।
मध्य प्रदेश में बीजेपी जीती
उपचुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ मध्य प्रदेश की इकलौती सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। अमरवाड़ा सीट से कमलेश शाह ने जीत हासिल की है।