महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी तीन दिन के गोट इंडिया टूर पर हैं, जिसकी शुरुआत 13 दिसंबर को उनके कोलकाता में पहुंचने के साथ हो गई है. मेसी अपने इस टूर में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए एक कार्यक्रम के बाद 13 दिसंबर की शाम को हैदराबाद पहुंचे जहां पर उन्होंने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तेलंगाना का सीएम रेवंत रेड्डी के साथ फुटबॉल भी खेला.
कोलकाता में हुई सुबह की घटना के बाद इस कार्यक्रम को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई थी, जिसमें भी हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचे हुए थे. वहीं, सीएम रेवंत रेड्डी और मेसी के बीच हुए फुटबॉल मैच का मजा स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस ने उठाया.
---विज्ञापन---
मेसी ने रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल
बता दें कि लियोनल मेसी के साथ गोट इंडिया टूर में लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी आए हुए हैं. हैदराबाद में मेसी ने एक फ्रेंडली मैच में भी हिस्सा लिया जो बच्चों के बीच खेला गया था, जिसमें एक टीम की तरफ से तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी भी खेल रहे थे. वहीं इसके बाद उन्होंने सीएम रेड्डी के साथ फुटबॉल खेली. इस मुकाबले के खत्म होने के बाद मेसी ने स्टेडियम में आए हुए फैंस का अभिवादन करते हुए उनकी तरफ फुटबॉल को किक के जरिए फेंका.
---विज्ञापन---
मेसी ने कही ये बात
कार्यक्रम का समापन एक प्रस्तुति समारोह के साथ हुआ, जहां मेसी ने स्पेनिश में प्रशंसकों को संबोधित किया. उन्होंने वर्षों से मिल रहे प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत में समय बिताना और अपने सफर का हिस्सा रहे समर्थकों से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है, खासकर अर्जेंटीना की वर्ल्ड कप जीत के दौरान मिले समर्थन को उन्होंने याद किया.
मेसी ने आगे कहा, 'मैं आज और हमेशा मिले आपके प्यार के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं. यहां आने से पहले और पिछले वर्ल्ड कप के दौरान मैंने बहुत कुछ देखा. आपके स्नेह के लिए दिल से धन्यवाद. भारत में आप सभी के साथ ये दिन साझा करना हमारे लिए सम्मान की बात है. मैं बहुत आभारी हूं. धन्यवाद.'