Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जो दिल को छू लेने वाला हैं। इस वीडियो में एक डिलीवरी ब्वाॅय मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की लिफ्ट के अंदर होता है। उस दौरान एक महिला भी अपने छोटे बच्चे के साथ लिफ्ट में आ जाती है। जैसे ही महिला लिफ्ट में एंटर होती है उसके कुछ देर बाद लिफ्ट जल्दी से नीचे जाने लगती है। लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में साफ नजर आता है कि किस प्रकार डिलीवरी ब्वाॅय महिला और बच्चे को चोट लगने से बचाता है।
यूजर बोले- यहां जेंडर का कोई मतलब नहीं
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब लिफ्ट तेजी से नीचे की ओर जा रही है तो उस समय डिलीवरी ब्वाॅय एक हाथ से अलार्म का बटन दबाता है तो दूसरे हाथ महिला और उसके बच्चे को सहारा देता है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अब उस डिलीवरी ब्वाॅय की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा इसे कहते हैं साहसी पहले महिला और बच्चे को बचाया और फिर खुद को बाहर निकाला। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह पुरुषों या महिलाओं के बारे में नहीं है। यह उस अच्छाई के बारे में है जो मानवता में मौजूद हैए और यह बहुत सुंदर है।
हालांकि सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि इसके बाद जब लिफ्ट कहीं पर रूकती हैं तो वह डिलीवरी ब्वाॅय सबसे पहले महिला और उसके बच्चे को बाहर निकालता है उसके बाद स्वयं बाहर आता है। वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।