TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

BJP ने निकाला मास्टरमाइंड ललित झा का TMC कनेक्शन, कोलकाता के बड़ा बाजार पहुंची पुलिस

Lalit Jha TMC Connection: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में फरार चल रहा ललित झा लंबे समय से कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में रह रहा था।

टीएमसी विधायक की तपस रॉय के साथ तस्वीर
Lalit Jha TMC Connection: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में दिल्ली पुलिस को कोर्ट से चार आरोपियों के लिए 7 दिन की रिमांड मिल गई है। एक आरोपी ललित झा फरार बताया जा रहा है। उसे ही इस मामले का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है। अब ललित झा का कोलकाता कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ललित झा कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में लंबे समय तक रहा था। वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। उसी के पास संसद में हंगामा करने वालों ने अपने फोन जमा किए थे। ललित ही सभी का वीडियो बनाकर मौके से फरार हो गया था। उस वीडियो को उसने कोलकाता के एनजीओ संचालक नीलाक्ष आइच को भेजा था। गुरुवार को पुलिस हालीशहर स्थित ललित झा के साथी नीलाक्ष के घर भी पहुंची। पुलिस की पूछताछ जारी है। इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। बंगाल भाजपा ने दावा किया है कि ललित झा तृणमूल कांग्रेस नेताओं का खास रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ललित झा की तस्वीर कैबिनेट मंत्री तापस रॉय के साथ जारी की। उन्होंने कहा है कि हमारे लोकतंत्र के मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड ललित झा लंबे समय से TMC नेता तापस रॉय के साथ संपर्क में था। यह सबूत संसद हमले में तृणमूल नेताओं के मिलीभगत की जांच के लिए इस्तेमाल होने चाहिए। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी TMC पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- ''संसद की सुरक्षा में चूक मामले में ललित झा का टीएमसी कनेक्शन सामने आया है। उनकी कई तस्वीरें टीएमसी नेताओं के साथ वायरल हो चुकी हैं। अब तक पूरे प्रकरण में शामिल लोगों का संबंध कांग्रेस, सीपीआई (माओवादी) और अब टीएमसी से पाया गया है।'' मालवीय ने आगे लिखा- ''क्या यह साफ जाहिर नहीं है कि हताश 'इंडिया गठबंधन' ने मौजूदा सरकार को कमजोर करने के लिए भारतीय संसद पर हमला किया है?'' दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री डॉ. शशि पांजा ने इसे सुकांत मजूमदार का पाखंड बताया। उन्होंने लिखा- पाखंड के नए कीर्तिमान स्थापित! आप इन सवालों को अपनी पार्टी के साथी बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के लिए बचाकर रखें। आप कुछ हद तक भटके हुए लगते हैं श्रीमान मजूमदार! दरअसल, बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के रेफरेंस पर ही चार आरोपियों को पास जारी किए गए थे। सिम्हा का कहना है कि वे नए संसद भवन को देखना चाहते थे इसलिए लगातार विजिटर्स पास के लिए गुहार लगा रहे थे। जानकारी के अनुसार, आरोपी भगत सिंह फैन क्लब से जुड़े थे। वह कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे उनका नाम हो जाए। इनपुट: मनोज पांडे ये भी पढ़ें: सामने आया आरोपियों का भगत सिंह से कनेक्शन ये भी पढ़ें: जानिए कौन है संसद मामले का मास्टरमाइंड ललित ये भी पढ़ें: पढ़िए कौन हैं सेंध लगाने वाले सभी छह आरोपी ये भी पढ़ें: आखिर कैसे हो गई संसद भवन की सुरक्षा में चूक ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद के पास पर सदन में आए थे आरोपी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.