Kolkata Doctor Murder Case Live: कोलकाता के सरकारी अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और फिर बेरहमी से हत्या का मामला इस समय खूब गर्म है। 9 अगस्त को हुई इस घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शनों और डॉक्टर्स की हड़ताल का दौर अब भी जारी है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी न्याय की मांग करते हुए एक रैली निकाली है और आरोपी को मौत की सजा देने की मांग उठाई है। उधर, भाजपा ने ममता से इस्तीफा देने की मांग कर दी है। दूसरी ओर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने नॉन-इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद रखने का ऐलान भी किया है। बुधवार और गुरुवार की रात आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ में पुलिस अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।