Kerala: कोच्चि में पीएम मोदी ने कुर्ता-मुंडु में किया पैदल रोड शो, बोले- ‘पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए’
PM Modi
Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे। पहले दिन उन्होंने कोच्चि में एक मेगा रोड शो किया। इस दौरान वे पारंपरिक परिधान कुर्ता-मुंडु में दिखे। अमूमन ओपन टॉप गाड़ी में सवार होकर रोड शो करने वाले पीएम मोदी ने यहां पैदल रोड शो किया। सड़क के दोनों ओर भीड़ थी। लोग पीएम मोदी पर फूल बरसा रहे थे। करीब 15 मिनट चले रोड शो में पीएम लोगों से हाथ मिलाते नजर आए।
केरल में पीएम मोदी के रोड शो को दक्षिणी राज्य में शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। केरल में अगले चुनाव होने हैं। रोड शो के बाद पीएम मोदी ने थेवारा में युवम कॉन्क्लेव को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए वहीं, भाजपा की सरकार हर सेक्टर में युवाओं के लिए नए अवसर बना रही है। भाजपा की सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाकर युवाओं को नए अवसर दिए हैं। भाजपा की सरकार ने वोकल फॉर लोकल के मंत्र से स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दिया है।
यह भी पढ़ें: CM शिवराज ने PM मोदी को भेंट किया सुपारी से बना खिलौना, कहा-आपके नेतृत्व में देश बदल रहा
उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा की सरकार देश का निर्यात बढ़ाने के लिए, केरल से पारंपरिक दवाइयां दुनिया में जाए उसके लिए दिन रात मेहनत कर रह हैं। वहीं केरल में कुछ लोग दूसरा ही खेल चला रहे हैं। यहां पर दिन-रात कुछ लोग सोने की तस्करी के लिए मेहनत करते रहते हैं। केरल के युवाओं से कोई सच्चाई छिपी नहीं है। वे जानते हैं कि सत्ता में बैठे कुछ लोग कैसे यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
पीएम मोदी की सात अहम बातें
- आज हमारा देश अमृतकाल की यात्रा शुरू कर रहा है। युवम के जरिए केरल के युवाओं का ये संकल्प बहुत अहम है। मैं आप सभी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं।
- आज हर कोई ये कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। भारत वो देश है जिसके पास युवा शक्ति का भरपूर भंडार है। पहले सोच थी की भारत बदलेगा ही नहीं, लेकिन अब सोच है कि हमारा ये देश अब पूरी दुनिया को बदल सकता है।
- कुछ हफ्ते पहले मैं केरल के एक 99 वर्षीय युवा से मिला। वह एक प्रसिद्ध गांधीवादी श्री वी. पी. अप्पुकुट्टा पोडुवल हैं, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। हमें केरल की हर प्रतिभा से सीखने को मिलता है।
- केरल के लोगों का वैश्विक गतिविधियों के प्रति रुझान अद्भुत है। केरल में होने वाली जी20 की बैठकों के लिए मैं केरल के युवाओं का आभार व्यक्त करता हूं, क्योकिं आपके सहयोग के कारण दुनिया में भारत की छवि बनने में बहुत मदद मिली है।
- आज भाजपा और देश के युवा एक ही वेवलेंथ और विजन साझा करते हैं। हम सुधार लाते हैं और युवा परिणाम लाते हैं। यह सरकार और युवाओं के बीच एक मजबूत साझेदारी है। भाजपा ने इस युग को युवा नेतृत्व वाले विकास का युग बनाया है।
- केरल की सरकार को फोकस युवाओं के रोजगार और स्वरोजगार पर नहीं है। मुझे बताया गया है कि केरल में ना रोजगार मेलों का आयोजन होता है और ना ही सरकारी भर्तियों पर उतना ध्यान दिया जा रहा है। केरल के युवा राज्य सरकार के इस रवैये को कभी भूल नहीं सकते।
- हमारी सरकार युवाओं को परमानेंट सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही है। जहां-जहां भाजपा की राज्य सरकारें हैं वहां भी युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेज गति से चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Modi Surname Defamation Case: राहुल गांधी ने सूरत सेशंस कोर्ट के फैसले के खिलाफ खटखटाया गुजरात HC का दरवाजा
3200 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी
अपनी केरल यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मंगलवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन 11 जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड को कवर करेगी।
प्रधान मंत्री कोच्चि जल मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा डिंडीगुल-पलानी-पलक्कड़ खंड के रेल विद्युतीकरण का भी उद्घाटन प्रधान मंत्री द्वारा किया जाएगा। पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला भी रखेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.