TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

स्वराज कौशल और सुषमा स्वराज के नाम पर दर्ज है एक संयोग, जानें कब होगा पूर्व राज्यपाल का अंतिम संस्कार?

Swaraj Kaushal and Sushma Swaraj coincidence: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) और उनके पति स्वराज कौशल (Kaushal Swaraj) के नाम एक दिलचस्प संयोग दर्ज है. सुषमा स्वराज के नाम पर रिकार्ड है कि वह सबसे कम उम्र में कैबिनेट मंत्री बनीं थीं, वहीं स्वराज कौशल सबसे कम उम्र में गर्वनर बने थे. जानें कब होगा स्वराज कौशल का अंतिम संस्कार?

Swaraj Kaushal and Sushma Swaraj coincidence: मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ वकील स्वराज कौशल (Kaushal Swaraj) र उनकी पत्नी सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के नाम एक गजब का संयोग दर्ज है. सुप्रीम कोर्ट के नामी वकील रहे स्वराज कौशल सबसे कम उम्र में गर्वनर बने थे. साल 1990 में जब स्वराज कौशल जब मिजोरम के गर्वनर बने तो उनकी उम्र सिर्फ 37 साल की थी. वे इस पद पर 9 फरवरी 1993 तक वहीं, सुषमा स्वराज के नाम पर सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बनने का रिकार्ड दर्ज है. इसके अलावा स्वराज कौशल और सुषमा स्वराज एक साथ साल 2000 से 2004 तक राज्यसभा के सांसद भी रहे. इससे पहले 1998-99 में भी स्वराज कौशल राज्यसभा में रहे, लेकिन सुषमा स्वराज लोकसभा में थीं. स्वराज कौशल का अंतिम संस्कार 4 दिसम्बर, 2025 को सायं 4.30 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: अलविदा स्वराज कौशल : जॉर्ज फर्नांडीस के केस ने दिलाई थी फेम, सबसे कम उम्र के बने थे राज्यपाल

---विज्ञापन---

स्वराज कौशल जी के निधन से दुखी हूं: PM मोदी

मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ एडवोकेट स्वराज कौशल के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया. एक्स पर पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी संवेदनाएं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हैं. स्वराज कौशल ने खुद की पहचान एक वकील के साथ-साथ एक ऐसे शख्स के तौर पर बनाई जो वंचितों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कानूनी पेशे का उपयोग करने में विश्वास करते थे. वह भारत के सबसे युवा राज्यपाल बने और अपने राज्यपाल कार्यकाल के दौरान मिजोरम के लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी. एक सांसद के रूप में उनकी अंतर्दृष्टि भी उल्लेखनीय थी.इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनकी बेटी बांसुरी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हैं. ओम शांति."

---विज्ञापन---

'पापा स्वराज कौशल जी…', बेटी बांसुरी स्वराज की पोस्ट

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने पिता स्वराज कौशल ने सोशल मीडिया की पोस्ट में लिखा- पापा स्वराज कौशल जी, आपका स्नेह, आपकी सादगी, आपकी देशभक्ति, आपका अनुशासन और आपका असीम धैर्य मेरे जीवन का वह प्रकाश है जो कभी कम नहीं होगा. आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है. आपका आशीर्वाद आगे के हर सफ़र का आधार रहेंगे. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने X पर लिखा कि स्वराज कौशल जी के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: सुषमा स्वराज के पति का निधन, मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ एडवोकेट थे स्वराज कौशल


Topics:

---विज्ञापन---