TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Karnataka: 40 लाख की घूसखोरी में फरार BJP विधायक को अग्रिम जमानत, केजरीवाल का तंज- ‘ये अच्छा नहीं लगता’

Karnataka: कर्नाटक में सोप एंड डिटरजेंट कॉन्ट्रैक्ट स्कैम के मुख्य आरोपी और भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को मंगलवार को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई। इस दौरान उनके गृह जनपद दावणगेरे में एक नायक की तरह स्वागत हुआ। बता दें कि 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय चार अन्य लोगों के साथ उनके बेटे प्रशांत […]

Karnataka: कर्नाटक में सोप एंड डिटरजेंट कॉन्ट्रैक्ट स्कैम के मुख्य आरोपी और भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को मंगलवार को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई। इस दौरान उनके गृह जनपद दावणगेरे में एक नायक की तरह स्वागत हुआ। बता दें कि 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय चार अन्य लोगों के साथ उनके बेटे प्रशांत को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से विधायक पांच दिनों लापता हो गए थे।

खुली कार में सवार होकर निकले विधायक

मंगलवार को विधायक के स्वागत में भीड़ जुट गई। सन रूफ वाली कार में सवार विधायक ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

मैं बरामद रुपए का हिसाब दूंगा

उन्होंने कहा कि मैंने केएसडीएल के अध्यक्ष के रूप में कोई अवैध लेनदेन नहीं किया है। हमने अपने मूंगफली के बागान और कोल्हू के पैसे घर पर ही रख लिए थे। यह पैसा लोकायुक्त की छापेमारी के दौरान बरामद हुआ था। मेरे पास उस पैसे का एक दस्तावेज है और मैं इसे दूंगा। यह भी पढ़ें: एनआईए ने केरल से पीएफआई के पूर्व राज्य सचिव को किया गिरफ्तार, PFI पर बैन के बाद से था फरार

लोकायुक्त पुलिस ने विधायक को बनाया है मुख्य आरोपी

दरअसल, मदल का बेटा प्रशांत जल बोर्ड में चीफ अकाउंटेंट था। अभी वह स्टेट अकाउंट डिपार्टमेंट में जॉइंट कंट्रोलर है। लोकायुक्त पुलिस ने प्रशांत को 40 लाख की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया थ। उसके घर पर रेड हुई तो पुलिस को 8 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिला था। बेटे की गिरफ्तारी के बाद विधायक ने केएसडीएल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। पुलिस ने इस प्रकरण में मुख्य आरोपी विधायक को बनाया है। जबकि उनका बेटा दूसरा आरोपी है।

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर कसा तंज

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि प्रधान मंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला। उन पर CBI, ED की सारी धारायें लगाकर गिरफ़्तार कर लिया। आपकी पार्टी के MLA के यहां इतना कैश मिला, उसकी गिरफ़्तारी नहीं? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना। आपके मुँह से अच्छा नहीं लगता। और पढ़िए – Nagaland Oath Ceremony: नेफियू रियो ने पांचवीं बार नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

मनीष सिसोदिया की जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई

लोकायुक्त की एंटी करप्शन टीम ने तीन मार्च को विरुपक्षप्पा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्हें 40 लाख रुपए घूस लेते हुए पकड़ा गया था। वहीं, मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने पकड़ा था। उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 10 मार्च को उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.