TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

‘धन बल ने निभाई अहम भूमिका’, हुबली-धारवाड़ से 34289 वोट से हारने पर बोले कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार

Karnataka Election Result: हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट पर भाजपा के महेश तेंगिनाकाई ने 34,289 मतों से जीत दर्ज की। वहीं, भारी मतों के अंतर हारने के बाद भाजपा के बागी और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने दावा किया कि धन-बल ने उनकी हार में योगदान दिया। जगदीश शेट्टार को कुल 60775 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी […]

Karnataka Election Result: हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट पर भाजपा के महेश तेंगिनाकाई ने 34,289 मतों से जीत दर्ज की। वहीं, भारी मतों के अंतर हारने के बाद भाजपा के बागी और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने दावा किया कि धन-बल ने उनकी हार में योगदान दिया। जगदीश शेट्टार को कुल 60775 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी महेश तेंगिनाकाई को 95064 वोट मिले। बता दें कि लिंगायत नेता शेट्टार ने अप्रैल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट से इनकार किए जाने के बाद इसे भारतीय जनता पार्टी के साथ छोड़ दिया था। शनिवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जगदीश शेट्टार ने कहा, "धन बल ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।" उन्होंने यह भी कहा कि धन वर्तमान समय में बहुत कुछ बदल सकता है। 10 मई को हुए चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद पिछले महीने शेट्टार ने भाजपा से इस्तीफे की घोषणा की थी। एक दिन बाद 67 वर्षीय पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेताओं रणदीप सुरजेवाला और सिद्धारमैया की उपस्थिति में बेंगलुरु में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। भाजपा से अलग होने के समय, लिंगायत बाहुबली ने कहा कि वह पार्टी में उच्चाधिकारियों द्वारा किए गए व्यवहार से अपमानित महसूस कर रहे हैं। कर्नाटक में जब कांग्रेस सत्ता में थी तब शेट्टार विपक्ष के नेता थे।


Topics:

---विज्ञापन---