भारतीयों के लिए गौरव का दिन है 26 जुलाई
26 जुलाई का दिन भारतीय सेना के सम्मान का दिन है। इसलिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर देश के शहीदों को याद व नमन किया जाता है।कारगिल की ऊंची चोटियों पर पाकिस्तान के कर दिया था कब्जा
दरअसल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल जंग (Kargil Vijay Diwas) युद्ध शुरू हुआ था। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय क्षेत्र लद्दाख के कारगिल की ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया था, लेकिन भारतीय सैन्य ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सैन्य ने टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर फिर से कब्जा किया।60 दिन चला था कारगिल युद्ध
कारगिल युद्ध का नाम ऑपरेशन विजय था और यह लगभग 60 दिन चला था। 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने युद्ध में विजय हासिल की थी और उस दिन भारतीय सैन्य ने पाकिस्तान द्वारा कब्जे में लिए गए कुछ चौकियों पर तिरंगा फहराया था।