TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

3 बार केरल CPI के प्रदेश सचिव रहे कनम राजेंद्रन का निधन, 73 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

Kanam Rajendran Kerala CPI Secretary died: केरल भाकपा के तीन बार सचिव रहे कनम राजेंद्रन ने 73 वर्ष की आयु में दम तोड़ दिया है।

Kanam Rajendran Kerala CPI Secretary died: केरल भाकपा के तीन बार प्रदेश सचिव रहे कनम राजेंद्रन का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बता दें कि सीपीआई के राज्य सचिव कनम राजेंद्रन का शुक्रवार शाम 5.30 बजे अमृता अस्पताल में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।

25 अक्टूबर से थे एडमिट 

कनम राजेंद्रन का स्वास्थ्य पिछले दो महीनो से ठीक नहीं चल रहा था। उनको 25 अक्टूबर को कई बीमारियों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बता दें कि उनके पैर में एक घाव भी था, तब से डायबटीज के कारण घाव ठीक न होने के बाद संक्रमण के कारण उनका बायां पैर काटना पड़ा। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें हृदय संबंधी समस्याएं भी थीं। वह ठीक होने ही वाले थे, तभी शुक्रवार शाम को उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में ले जाया गया, लेकिन शाम 5.30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें- करोड़ों की नौकरी ठुकराई, एक गलती से लोकसभा सदस्यता गंवाई, कौन हैं Mahua Moitra?

कोट्टायम जिले में जन्मे थे कनम राजेंद्रन

राजेंद्रन खुद मीडिया के साथ हालिया बातचीत में इस तरह की वापसी को लेकर आश्वस्त थे। कानम का जन्म 10 नवंबर 1950 को कोट्टायम जिले के कूट्टिकल में हुआ था। वह सीपीआई के युवा संगठन ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआईवाईएफ) के माध्यम से राजनीति में शामिल हुए। वह 1969 में 19 साल की उम्र में एआईवाईएफ सचिव बने थे, इसके दो साल बाद वह सीपीआई के सदस्य बने थे। 2015 से निभा रहे थे जिम्मेदारी कनम राजेंद्रन 2015 से सीपीआई सचिव के रूप में कार्यरत थे। उनकी मृत्यु ऐसे समय पर हुई है, जब मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल राज्य में 'नव केरल सदास' के लिए एकजुट हुए थे। हाल ही में पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में किसी अंतरिम सचिव की नियुक्ति नहीं करने का निर्णय लिया गया था क्योंकि उनके जल्द ही वापसी की उम्मीद थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

CPI