TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

J&K Target Killing Case: पुलिस ने 19 दिन में सुलझाई दीपू हत्याकांड की गुत्थी, जैश-ए-मुहम्मद के 5 आतंकी अरेस्ट

J&K Target Killing Case: जम्मू-कश्मीर पुलिस को दीपू टारगेट किलिंग केस में 19 दिन बाद शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में उधमपुर के रहने वाले दीपक कुमार उर्फ दीपू की हत्या में शामिल जैश-ए-मुहम्मद के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अनंतनाग के एसएसपी आशीष मिश्रा ने बताया कि […]

J&K Target Killing Case
J&K Target Killing Case: जम्मू-कश्मीर पुलिस को दीपू टारगेट किलिंग केस में 19 दिन बाद शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में उधमपुर के रहने वाले दीपक कुमार उर्फ दीपू की हत्या में शामिल जैश-ए-मुहम्मद के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अनंतनाग के एसएसपी आशीष मिश्रा ने बताया कि जांच में पता चला कि कश्मीर फ्रीडम फ्राइटर ग्रुप के हैंडलर खालिद कामरान ने इन्हें भड़काकर हथियार मुहैया कराए थे। आतंकियों के पास से 1 AK-47, AK-47 मैगजीन, AK-47 के 40 राउंड, दो पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 7 पिस्टल के राउंड, 7 कारतूस और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। आतंकियों को जेल भेजा जा रहा है।

29 मई की शाम हुई थी दीपू की हत्या

दक्षिण कश्मीर के डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने प्रेस वार्ता में कहा कि 29 मई की शाम स्कूटी पर सवार अज्ञात बंदूकधारी अनंतनाग में मनोरंजन पार्क के पास जंगलामंडी में दीपक कुमार दीपू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दीपू मजदूर था। वह सर्कस चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रहा था।

30 मई को बनाई गई थी एसआईटी

हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए 30 मई को एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया और जांच की गई और सभी संभावित तकनीकी, मानवीय और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए। SIT जांच में पता चला कि घटनास्थल के पास ही रहने वाले दो लड़के लापता हैं। डीआईजी रईस भट ने कहा कि जांच में जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, जो मजदूर दीपू की हत्या में शामिल पाए गए थे। सभी पांचों आतंकवादी अनंतनाग जिले के स्थानीय निवासी हैं। इन आतंकियों ने दीपू की हत्या की बात कबूल की है। यह भी पढ़ें: Panchayat Polls: बीजेपी के ज्यादातर लोग डकैत-गुंडे, ममता बनर्जी का करारा हमला, कांग्रेस भी दिया सख्त संदेश


Topics:

---विज्ञापन---