TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

जेद्दा-हांगकांग मालवाहक विमान के शीशे में दरार, कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग

Jeddah Hong Kong Cargo Flight: जेद्दा-हांगकांग मालवाहक विमान के शीशे में दरार की सूचना के बाद फ्लाइट की कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, जेद्दा से हांगकांग जा रहे एक मालवाहक विमान के शीशे में अचानक दरार आ गई। शीसे में दरार आने के बाद क्रू मेंबर्स ने विमान की कोलकाता […]

Jeddah Hong Kong Cargo Flight: जेद्दा-हांगकांग मालवाहक विमान के शीशे में दरार की सूचना के बाद फ्लाइट की कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक, जेद्दा से हांगकांग जा रहे एक मालवाहक विमान के शीशे में अचानक दरार आ गई। शीसे में दरार आने के बाद क्रू मेंबर्स ने विमान की कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई। क्रू मेंबर्स के मुताबिक, विंडशील्ड में दरार ने पायलट को आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर किया।
और पढ़िए – Vande Metro In India: वंदे भारत ट्रेनों से कैसे अलग है ये मेट्रो? जानें 5 विशेष बातें
कार्गो उड़ान के विंडशील्ड में दरार पाए जाने के बाद शनिवार सुबह करीब 11:37 बजे पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा की गई। फ्लाइट की लैंडिंग के लिए कोलकाता एयरपोर्ट तैयार था और हांगकांग जाने वाली फ्लाइट दोपहर करीब 12:02 बजे सुरक्षित लैंड हुई।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---