TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Jammu News: जम्मू के नरवाल में बड़ा हादसा टला; पेट्रोल पंप पर अंडरग्राउंड बिजली लाइन में धमाका

Jammu News: जम्मू के नरवाल इलाके में मंगलवार को एक पेट्रोल पंप के पास तेज धमाके के बाद हड़कंप मच गया। सूचना स्थानीय पुलिस समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच में सामने आया है कि धमाका एक भूमिगत बिजली की लाइन में हुआ। घटनास्थल पर पहुंची बिजली विभाग की टीम काम […]

Jammu News: जम्मू के नरवाल इलाके में मंगलवार को एक पेट्रोल पंप के पास तेज धमाके के बाद हड़कंप मच गया। सूचना स्थानीय पुलिस समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच में सामने आया है कि धमाका एक भूमिगत बिजली की लाइन में हुआ। घटनास्थल पर पहुंची बिजली विभाग की टीम काम में जुट गई है।

बारिश के कारण बॉक्स में घुसा पानी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इलाके के अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि जम्मू के नरवाल इलाके में एक पेट्रोल पंप की भूमिगत बिजली में शॉर्ट सर्किट के बाद विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने कहा है कि हादसे में कोई भी घायल या हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों को आशंका है कि बारिश का पानी भूमिगत बिजली बोर्ड में पहुंच गया, जिसके बाद शॉर्ट सर्किट हो गया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर हुए विस्फोट के कारण पेट्रोल पंप के फर्श का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा पास में स्थित एक बैंक के फ्रंट ऑफिस के ढांचे को भी नुकसान हुआ है। स्थानीय रिपोर्ट की मानें तो धमाके से पेट्रोल पंप की जमीन तक हिल गई थी।

जांच के लिए बिजली विभाग ने बुलाई टीम

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी, जम्मू पूर्व, जहीर अब्बास जाफरी ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है, विस्फोट शॉर्ट सर्किट के कारण ही हुआ था। अधिकारी ने बताया कि हमने मौके पर बिजली के जले और क्षतिग्रस्त तारों को देखा है। जाफरी ने कहा कि घटनास्थल के निरीक्षण के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है। देख की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---