TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर: डोडा गांव में भूस्खलन से बस की चपेट में आने से 2 की मौत, 2 घायल

Doda Landslide: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भंगरू गंदोह गांव के पास रविवार सुबह एक बस के भूस्खलन की चपेट में आ गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही बचाव […]

Doda Landslide: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भंगरू गंदोह गांव के पास रविवार सुबह एक बस के भूस्खलन की चपेट में आ गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही बचाव अभियान शुरू किया गया और फंसे हुए सभी चार लोगों को बचाया गया। बताया गया कि रेस्क्यू किए जाने के बाद चारों लोगों को उप जिला अस्पताल गंदोह ले जाया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित किया

डोडा के जिला आयुक्त विशेष महाजन ने कहा कि अस्पताल लाए गए दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों की पहचान डोडा के कहारा निवासी अमित सोहेल और हलोर चांगा निवासी मुदासिर अली के रूप में की है। अधिकारी ने आगे बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब डोडा जिले के गवारी गांव से जम्मू के गंदोह जा रही बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। बता दें कि श्रीनगर में लगातार बारिश से झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। घरों में पानी घुसने लगा है। स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---