TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश! पुंछ में मिला IED और विस्फोटक सामग्री

Jammu Kashmir Terrorist Attack Conspiracy : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले की बड़ी साजिश को विफल कर दिया। पुंछ में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया। जवानों ने आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान तेज कर दिया।

File Photo
Jammu Kashmir Terrorist Attack Conspiracy : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। जांच एजेंसियों ने पुंछ में सर्च अभियान चलाया, जिसमें दो आईईडी और विस्फोट सामग्री बरामद की गई। सूचना पर बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश कर रही है। पुंछ के मेंढर में छजला पुल के नीचे एक संदिग्ध वस्तु दिखी, जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। संदिग्ध वस्तु की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। बम निरोधक दस्ते ने चेक किया तो उसमें विस्फोटक सामग्री मिली, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में फिर खूनी खेल, आतंकियों ने दो VDG की गोली मारकर की हत्या जानें संदिग्ध वस्तुओं में क्या-क्या मिला? सुरक्षा बलों ने एक किलोग्राम से अधिक संदिग्ध आरडीएक्स, दो आईईडी, एक बैट्री, दो कंबल और खाने का कुछ सामान बरामद किया। अब इस मामले की जांच की जा रही कि ये विस्फोटक सामग्री कहां से आई और किसने इसे यहां पर रखा था। एजेंसियां आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही हैं और आतंकवादियों को ढूंढ रही हैं। यह भी पढ़ें : 27 घंटे, ड्रोन-एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर…जानें आतंकियों के खिलाफ क्या था भारतीय सेना का AI प्लान? पिछले महीने भी मिला विस्फोटक पदार्थ का जखीरा आपको बता दें कि इससे पहले भी पुंछ जिले में विस्फोटक पदार्थों का जखीरा मिल चुका है। पिछले महीने पाकिस्तान निर्मित एके-47, पिस्तौल, आईईडी के लिए विस्फोटक बरामद किए गए थे। बताया जा रहा है कि आतंकवादी किसी बड़े हमले की साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।


Topics:

---विज्ञापन---