Rajouri Car Accident: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कार थानामंडी इलाके से गुजरने के दौरान हादसे की शिकार हुई है। राजौरी जीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर महमूद हुसैन बजार ने बताया कि घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, गिरफ्तारी पर लगाई थी रोक
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने जानकारी दी थी कि जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन गाड़ियां हादसे की शिकार हो गई थी। तीनों गाड़ियां खाई में गिरी थी। दोनों अलग-अलग हादसे में डोडा और रामबन जिले के थे। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 घायल हो गए थे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें