TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

पहलगाम में नई तकनीक से संदिग्ध OGW को पकड़ा, अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करने की साजिश नाकाम

अमरनाथ यात्रा के सभी रूटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी रूटों पर FRS (Face Recognition System) मशीन लगाई गई है। इस तकनीक से संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। गुरुवार को इसी तकनीक की सहायत से पुलिस ने एक संदिग्ध OGW को पकड़ा है।

आरोपी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग पुलिस ने एक ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पहलगाम के पास लगाई गई FRS तकनीक के चलते आरोपी को पकड़ा गया है। अनंतनाग पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने एक्स पर यह जानकारी साझा की है।

लंगनबल नाका से युवक को पकड़ा

इस बार अमरनाथ यात्रा के सभी रूटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी रूटों पर FRS (Face Recognition System) मशीन लगाई गई है। इस तकनीक से संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। गुरुवार को इसी तकनीक की की सहायत से पुलिस ने एक संदिग्ध OGW को पकड़ा है। पकड़े गए युवक से पुलिस और खूफिया जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहलगाम के पास लंगनबल नाका से युवक को हिरासत में लिया गया है।

अब जानिए क्या FRS तकनीक?

इस नई तकनीक का पूरा फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (Face Recognition System) है। इसे शॉर्ट में FRS कहा जाता है। बताया जाता है कि यह एक ऐसी तकनीक है कि जो डिजिटल इजेज या वीडियो में चेहरे की पहचान करती है। इसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। जैसे सुरक्षा, निगरानी और एक्सेस कंट्रोल में इसे उपयोग में लाया जा रहा है।

डेटाबेस में संग्रहीत चेहरों से करती है मिलान

एक रिपोर्ट के मुताबिक FRS (Face Recognition System) तकनीक से बेहद शक्तिशाली उपकरण है। इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कंप्यूटर विजन का उपयोग करके चेहरे की विशेषताओं का विश्लेषण करती है और उन्हें डेटाबेस में संग्रहीत चेहरों से मिलाती है। यह तकनीक चेहरा की पहचान होने पर संबंधित अधिकारी से इसकी जानकारी साझा करती है।


Topics:

---विज्ञापन---