Jammu Kashmir: पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ सोमवार रात करीब 11:30 बजे हुई थी।
पहली मुठभेड़ के बाद रात को निगरानी उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किए गए। इसके बाद मंगलवार तड़के सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई। इस दौरान भारतीय जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया।
अधिकारियों ने कहा कि एसआईए कर्मी, पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के साथ, शोपियां, कुलगाम और दक्षिण कश्मीर के मुख्य शहर अनंतनाग सहित तीन जिलों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। यह तलाशी संजय शर्मा (बैंक एटीएम गार्ड) की हत्या की जांच के सिलसिले में की जा रही है, जिनकी इस साल फरवरी में अचन पुलवामा में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।