Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मृत्युंजय कुमार राय ने अपनी गायकी को लेकर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। कश्मीरी भाषा में उन्होंने गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया है। उनके वीडियो को सीआरपीएफ ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया है।
मृत्युंजय कुमार बिहार के रहने वाले हैं। वे इस समय कश्मीर घाटी में तैनात हैं और उन्होंने कई पारंपरिक कश्मीरी गाने गाए हैं।
यहां सुनिए पूरा गाना
मधुमती नदी के किनारे बैठकर गाया गीत
वीडियो में मृत्युंजय कुमार राय बांदीपोरा जिले में मधुमती नदी के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। उन्हें तीन कश्मीरी लोकप्रिय गीतों को गाते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने सबसे पहले निगारो गाया, जो एक रोमांटिक गीत है। इस गीत के जरिए प्रेमी अपनी प्रेमिका की तारीफ में गाने गा रहा है। इसके बाद उन्होंने सूफी गीत साहिबो साथ चुन चेनी और अंत में लोलान गीत गाया। सीआरपीएफ ने कहा कि जवान चुनौतीपूर्ण क्षणों में राय के गीतों को सुनकर खुशी और प्रेरणा पाते हैं।