TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Jammu-Kashmir: सीआरपीएफ जवान की गायकी ने कश्मीर के लोगों का मनमोहा, देखें VIDEO

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मृत्युंजय कुमार राय ने अपनी गायकी को लेकर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। कश्मीरी भाषा में उन्होंने गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया है। उनके वीडियो को सीआरपीएफ ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया है। मृत्युंजय कुमार बिहार के रहने […]

CRPF Jawan Mrityunjai Kumar Rai
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मृत्युंजय कुमार राय ने अपनी गायकी को लेकर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। कश्मीरी भाषा में उन्होंने गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया है। उनके वीडियो को सीआरपीएफ ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया है। मृत्युंजय कुमार बिहार के रहने वाले हैं। वे इस समय कश्मीर घाटी में तैनात हैं और उन्होंने कई पारंपरिक कश्मीरी गाने गाए हैं।

यहां सुनिए पूरा गाना

मधुमती नदी के किनारे बैठकर गाया गीत

वीडियो में मृत्युंजय कुमार राय बांदीपोरा जिले में मधुमती नदी के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। उन्हें तीन कश्मीरी लोकप्रिय गीतों को गाते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने सबसे पहले निगारो गाया, जो एक रोमांटिक गीत है। इस गीत के जरिए प्रेमी अपनी प्रेमिका की तारीफ में गाने गा रहा है। इसके बाद उन्होंने सूफी गीत साहिबो साथ चुन चेनी और अंत में लोलान गीत गाया। सीआरपीएफ ने कहा कि जवान चुनौतीपूर्ण क्षणों में राय के गीतों को सुनकर खुशी और प्रेरणा पाते हैं।

ऐसे सीखी कश्मीरी भाषा

सिपाही मृत्युंजय कुमार राय ने बताया कि पिछले 6 साल से घाटी में तैनात हैं। कश्मीर में तैनाती के बाद उन्होंने स्थानीय बोली में गाने सुनने शुरू किए और फिर घाटी के लोगों की तरह ही बहुत खूबसूरत लगने लगे। इसलिए सोचा कि लोगों को आनंद लेने के लिए मुझे कश्मीरी गाने गाने चाहिए। श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट। यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत, सीएम बीरेन सिंह बोले- उपद्रवियों का पता लगाने के लिए होगी हाई लेवल जांच


Topics:

---विज्ञापन---