TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

‘दुर्भाग्यशाली हादसा था और कुछ नहीं’, जम्मू-कश्मीर ब्लास्ट मामले में DGP नलिन प्रभात का बयान

Jammu Kashmir Blast News: जम्मू-कश्मीर ब्लास्ट मामले में पुलिस का बयान आ गया है और DGP नलिन प्रभात ने धमाके को सिर्फ एक हादसा बताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के बारे में बताया और कहा कि हादसा किसकी गलती से हुआ है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर ब्लास्ट पर DGP नलिन प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलिस की ओर से पक्ष रखा और जांच के बारे में बताया.

Jammu Kashmir Blast Latest News: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए धमाके पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात का बयान आया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके DGP ने बताया कि नौगाम पुलिस स्टेशन में हुआ धमाका सिर्फ एक हादसा था, और कुछ नहीं. एक दुर्भाग्यशाली हादसा था, जो किसकी गलती से हुआ, इसकी जांच चल रही है. फरीदाबाद से बरामद 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट खुले में रखा था और 2 दिन से सैंपलिंग चल रही थी कि धमाका हो गया और 9 लोगों की मौत हो गई. हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं और कई वाहन भी जल गए हैं.

फरीदाबाद से लाया गया था विस्फोटक

DGP नलिन प्रभात ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद जिले में टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ था और भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था, क्योंकि टेरर मॉड्यूल के खुलासे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किए थे, इसलिए बरामद विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट को जांच के लिए श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में लाया गया और इसी थाने में टेरर मॉड्यूल की पहला केस दर्ज हुआ था. पिछले 2 दिन से विस्फोटक पदार्थ की जांच चल रही थी कि अचानक विस्फोटक पदार्थ फट गया. इस दुखद घटना का कोई और पहलू नहीं. पुलिस और अन्य अधिकारियों समेत 9 लोगों की जान चली गई है.

---विज्ञापन---

धमाके में इन अफसरों ने गंवाई है जान

DGP ने कहा कि मृतकों में एक SIA अधिकारी, फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FCSL) के 3 कर्मचारी, 2 क्राइम फोटोग्राफर, 2 राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल है. घायलों में पुलिसकर्मी और आम नागरिक शामिल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. विस्फोट से पुलिस स्टेशन की इमारत और आसपास घरों-बिल्डिंगों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. विस्फोट के कारणों की जांच के लिए आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. मृतकों के परिवारों के साथ पूरी एकजुटता से खड़े हैं.

---विज्ञापन---

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं, लेकिन सावधानियों के बावजूद अचानक विस्फोट हुआ है.


Topics:

---विज्ञापन---