Terrorist Encounter in Uri : सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बुधवार को उरी में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। साथ ही इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए। सेना के मुताबिक आतंकवादी उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। वहीं पिछले हफ्ते 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के पुलावामा के परिगाम इलाके में मुठभेड़ हुई थी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाया।
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस और सेना ने परिगाम इलाके में आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था। शुरुआत में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच थोड़ी देर गोलीबारी हुई जिसके बाद घेराबंदी कड़ी कर दी गई और तलाशी तेज कर दी गई। वहीं पुलवामा में मुठभेड़ से दो दिन पहले कश्मीर के शोपियां में भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के Doda में हादसे से चंद मिनट पहले का CCTV फुटेज वायरल, कैसे क्रॉस की सड़क कि बस गई पलट?
पुलिस ने किया ट्वीट
बता दें कि इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।
पुलिस ने लिखा, 'सतर्क सुरक्षा बलों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिरा दिया है। मुठभेड़ में आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। बहरहाल तलशी अभियान जारी है।
पहले भी की गई कोशिश
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई है। 26 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में एलओसी पर पांच आतंकवादी मारे गए और 22 अक्टूबर को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घुसपैठ की नाकाम कोशिश में दो आतंकवादी मारे गए।