TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Jammu and kashmir: पुलिस ने पकड़े हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी, रच रहे थे साचिश..

Jammu and kashmir: कुलगाम पुलिस ने शनिवार को तीन आतंकी धर-दबोचे हैं। यह तीनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय सदस्य हैं। इनकी पहचान शोपियां निवासी एम. अब्बास वागे, गौहर अह मीर और निसार आह शेख के रूप में हुई है। बड़ी मात्रा में हथियार बरामद  पुलिस ने आतंकियों से 1 पिस्टल, 2 पिस्टल […]

पकड़ गए आतंकी
Jammu and kashmir: कुलगाम पुलिस ने शनिवार को तीन आतंकी धर-दबोचे हैं। यह तीनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय सदस्य हैं। इनकी पहचान शोपियां निवासी एम. अब्बास वागे, गौहर अह मीर और निसार आह शेख के रूप में हुई है।

बड़ी मात्रा में हथियार बरामद 

पुलिस ने आतंकियों से 1 पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन और 13 जिंदा पिस्टल राउंड बरामद किए गए। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार इनपुट मिला था कि आतंकी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर तीनों को पकड़ा गया।

रच रहे थे साजिश

पुलिस के अनुसार तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इसके लिए वह अपनी आकाओं के निर्देश का इंतजार कर रहे थे। घाटी में कानून व्यवस्था बिगाड़ना और विस्फोटकों का उपयोग करना उनकी मंशा थी। उनसे बरामद हथियार कहां से आए हैं इस बारे में पता लगाया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---