TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: बारातियों से भरी बस पलटी, 17 घायल, बचाव कार्य चालू

राजौरी: जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। यहां के राजौरी जिले में सोमवार को सवारियों से भरी एक बस पलट गई। हादसे में कुल करीब 17 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। J&K | At least 17 people were injured in a road accident […]

पलटी बस की फोटो
राजौरी: जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। यहां के राजौरी जिले में सोमवार को सवारियों से भरी एक बस पलट गई। हादसे में कुल करीब 17 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बस में बारात जा रहीं थी। हादसा राजौरी जिले के मंजाकोट ब्लाक के तारकुंडी में हुआ है। तेज रफ्तार बस अचानक मोड़ के पास पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। घायलों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल हैं। कुछ देर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। राजौरी के डिप्टी ट्रैफिक एसपी अफताब बुखारी ने बताया कि बस पलटने से 17 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल बस किस कारण से पलटी इसका पता लगाया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---