TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

आतंकियों के 2 ठिकाने तबाह, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जंगलों में छिपे थे टेररिस्ट, सुरक्षाबलों ने लिया एक्शन

Terrorists Hideouts in Kulgam: जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकियों के ठिकाने मिल रहे हैं और उन्हें तबाह किया जा रहा है, लेकिन आतंकी हाथ नहीं लग रहे हैं. भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों के 2 ठिकाने तबाह किए हैं, जहां से बरामद सामान को कब्जे में लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी हो गई है.

Terrorists Hideouts in Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के 2 ठिकानों का पर्दाफाश हुआ है. खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना की 9वीं राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमहाल हंजीपोरा के वन क्षेत्र में तलाशी के दौरान दोनों आतंकी ठिकाने मिले, जहां से खाने-पीने का सामान, गैस सिलेंडर और कपड़े बरामद हुए, जिन्हें सुरक्षाबलों ने कब्जे में लिया और फिर आतंकियों की तलाश में पूरे जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया.

यह भी पढ़ें: कौन है कुख्यात आतंकी तारिक अहमद मीर? जिसका हिजबुल मुजाहिदीन से कनेक्शन, NIA ने जब्त की संपत्ति

---विज्ञापन---

3 महीने में 100 आतंकी ठिकाने तबाह

भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा जम्मू-कश्मीर हाई अलर्ट पर है और प्रदेश के कोने-कोने की तलाशी ली जा रही है. पुलिस और सेना के जवाब पैनी नजर बनाए हुए हैं. हर नाके चौराहे पर आने-जाने वालों की चेकिंग चल रही है. 3 महीने में करीब 100 आतंकी ठिकाने तबाह किए जा चुके हैं. कुलगाम के जंगलों में भी आतंकी छिपकर बैठे थे, जिन्हें ट्रेस करते हुए जवान और पुलिस उनके ठिकानों तक पहुंचे. अहमदाबाद और नेंगरीपोरा वन क्षेत्रों के बीच ठिकाने बनाकर आतंकी रह रहे थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हाफिज सईद से मुलाकात के बाद मनमोहन सिंह को दी थी जानकारी, यासीन मलिक का बड़ा खुलासा

3 संगठनों के आतंकी रहते हैं एक्टिव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 1990 के दशक से लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन एक्टिव हैं और कश्मीर घाटी में कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग में और जम्मू के ऊपरी इलाकों जैसे पुंछ, राजौरी, किश्तवाड़ में छिपकर आतंकी गतिविधियां संचालित करते हैं. तीनों आतंकी संगठनों के आतंकी जंगलों में और खाइयों में बंकर बनाकर रहते हैं. आतंकी हथियार, IED, ग्रेनेड और रसद सामग्री लेकर चलते हैं और ठिकानें बदलते रहते हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) और CRPF ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव चलाकर आतंकियों का खात्मा करने का बीड़ा उठाया है.

यह भी पढ़ें: कौन था समंदर चाचा उर्फ ह्यूमन GPS? सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में किया ढेर

पिछले 3 महीने में चलाए गए ऑपरेशन

बता दें कि 9 और 10 अक्टूबर को कुपवाड़ा के बृजथोर जंगल में जॉइंट ऑपरेशन चलाकर आतंकी ठिकाने को तबाह किया गया था. 2 AK राइफल्स, 4 रॉकेट लॉन्चर, गोला-बारूद बरामद हुए थे. 30 सितंबर के अनंतनाग के जंगल में आतंकी ठिकाना मिला था, जहां से पिस्टल और ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद हुए थे. 26 सितंबर को शोपियां के यारवान जंगल में आतंकी ठिकाना मिला था. 21 सितंबर को पुंछ के शाहपुर क्षेत्र में LoC से सटे इलाके में आतंकी ठिकाना तबाह किया गया था, जहां से AK-47, 20 ग्रेनेड और 4 मैगजीन बरामद हुई थीं.

23 अगस्त को श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में ऑपरेशन महादेव के तहत आतंकी ठिकाना तबाह किया गया था. 13 और 14 अगस्त को कुपवाड़ा के गुलगाम जंगल में 30 फीट गहरी गुफा में आतंकी ठिकाना मिला था. 11 अगस्त को किश्तवाड़ के डूल इलाके में पहाड़ी गुफा में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 10 से ज्यादा आतंकी मारे गए और वहां से रॉकेट लॉन्चर के साथ AK-47 बरामद हुई थीं.


Topics:

---विज्ञापन---