Indian Railways Tour Package: आईआरसीटीसी का नया टूर पैकेज, अब मात्र इतने रुपये में करें काशी-अयोध्या और पुरी की यात्रा
Indian Railways Tour Package: अगर आप भी काशी, अयोध्या और पुरी की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने काशी-अयोध्या और पुरी की यात्रा के लिए एक सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। भारतीय रेलवे और टूरिज्म कॉपोरेशन (IRCTC) की ओर से पेश इस सस्ते टूर पैकेज के तहत आप काफी सस्ते में 8 रात और 9 दिन तक देश के कई धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।
दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा के लिए समय-समय पर टूर पैकेज लेकर आते रहता है। इसी कड़ी में IRCTC ने इसवार काशी-अयोध्या और पुरी को जोड़ते हुए एक नया पुण्य क्षेत्र यात्रा पैकेज लया है। यह यात्रा भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन से कराया जाएगा। इसके तहत यात्री प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, गया और पुरी की यात्रा कर सकेंगे।
26 जुलाई से इस टूर पैकेज की शुरुआत (Indian Railways Tour Package)
यह यात्रा 26 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी। इसके तहत यात्री प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गया, पुरी समेत कई जैसी जगहों की धार्मिक यात्रा कर सकेंगे।
इस टूर पैकेज का कितना लगेगा किराया
स्लीपर क्लास- 15,075 रुपये प्रति व्यक्ति
थर्ड एसी- 23,675 रुपये प्रति व्यक्ति
सेकेंड एसी- 31,260 रुपये प्रति व्यक्ति
IRCTC के इस टूर पैकेज में मिलेगी ये सुविधा
इस टूर पैकेज (Indian Railways Tour Package) में रात में ठहरने के लिए होटल, नाश्ता, भोजन, यात्रा बीमा और स्थानीय परिवहन किराया शामिल होगा। इन सुविधाओं के लिए आपको को अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि अगर आप कोई अन्य सुविधा लेते हैं तो उसके लिए आपको अलग से एक्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। रेलवे की ओर से खाना, नाश्ता, ठहरने, ले जाने और ले आने के अलावा और कुछ भी नहीं दिया जाएगा।
इस टूर पैकेज के लिए यहां से करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको irctctourism.com पर लॉग इन करना होगा।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.