Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Indian Railway: ट्रेन से यात्रा करनी है तो जरूर देख लें यह लिस्ट, नहीं तो रेलवे स्टेशन पर देर तक करना पड़ेगा इंतजार

Indian Railway News: कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) पांच घंटे की देरी से चल रही है। जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस (12414) 6 घंटे की देरी से चल रही है। कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस (15658) तीन घंटे की देरी से चल रही है।

Indian Railway list of trains running late: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ रहा है। कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है जिन्हें ट्रैवल करना है। रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों के आने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कोहरे की वजह से कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। राजधानी जैसी ट्रेन भी देर से चल रही है। भारतीय रेलवे ने 26 ऐसी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है जो कोहरे की वजह से लेट चल रही हैं। वहीं कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं। कौन सी ट्रेनें चल रहीं देरी से भारतीय रेलवे ने बताया है कि, भोपाल-निजामुद्दीन (20171) साढ़े चार घंटे की देरी से चल रही है। बेंगलोर निजामुद्दीन (22691) डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी 5 घंटे की देरी से चल रही है। रानी कमलापति भोपाल-नई दिल्ली (12001) तीन घंटे की देरी से चल रही है। हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो (12273) डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। चेन्नई-नई दिल्ली (12259) 6 घंटे की देरी से चल रही है। पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) ढ़ाई घंटे की देरी से चल रही है। ये भी पढ़ें-भीड़ से अचानक न‍िकला और पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि उम्‍मीदवार की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, देखें Videos वहीं कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति (12451) डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12303) दो घंटे की देरी से चल रही है। सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्स्प्रेस (12553) डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस (12427) दो घंटे की देरी से चल रही है। प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12417) एक घंटे 20 मिनट की देरी से चल रही है। आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (12225) डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 12367 एक घंटे की देरी से चल रही है। वहीं राजेंद्र नगर-नई दिल्ली 12393 डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12559) एक घंटे की देरी से चल रही है। अंबेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस (12919) तीन घंटे की देरी से चल रही है। चेन्नई-नई दिल्ली जीटी (12615) डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। चेन्नई-नई दिल्ली (12621) डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है। हैदराबाद-नई दिल्ली (12723) एक घंटे की देरी से चल रही है। वहीं रानी कमलपति-निजामुद्दीन (12155) एक घंटे की देरी से चल रही है। कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) पांच घंटे की देरी से चल रही है। जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस (12414) 6 घंटे की देरी से चल रही है। कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस (15658) तीन घंटे की देरी से चल रही है। फिरोजपुर-से (14624) 6 घंटे की देरी से चल रही है। अजमेर कटरा एक्सप्रेस (12413) 6 घंटे की देरी से चल रही है। ये भी पढ़ें-‘मिशन कंप्लीट सर’ कहा और 300 लोगों की जान बचा शहीद हो गए लेफ्टिनेंट Triveni Singh


Topics:

---विज्ञापन---