Railway Price Hike: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. रेलवे मंत्रालय ने टिकट के दामों में इजाफा करने के लिए ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक 26 दिसंबर 2025 यानि आज से ट्रेन का किराया बढ़ा दिया गया है.
अब कितना महंगा पड़ेगा रेलवे का सफर?
भारतीय रेलवे ने प्रति किलोमीटर 2 पैसे के हिसाब से टिकट के दाम बढ़ाए हैं. जिसके मुताबिक अगर आप 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर रहे हैं तो आपको टिकट पहले के मुकाबले महंगा मिलेगा. 1 हजार किलोमीटर की दूरी के लिए टिकट बुक करने पर आपको 20 रुपये ज्यादा देने होंगे. 26 दिसंबर के लिए आपने जो टिकट बुक की है, उसपर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लगेगा यानी पहले के दामों के हिसाब से ही आप यात्रा कर पाएंगे. लेकिन अगर आप ट्रेन के अंदर या स्टेशन पर जाकर टिकट खरीदते हैं तो आपको नए नियम के मुताबिक पैसे देने होंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: जम्मू जाने वालें ध्यान दें… नए साल पर वैष्णो देवी मंदिर में नियम बदले, क्या है 10 और 24 घंटे की समय सीमा?
---विज्ञापन---
इनपर नहीं पड़ेगा असर
खुशखबरी ये है कि 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वालों पर रेलवे के नए नियमों का कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही मासिक टिकट होल्डर्स यानि पास वालों के लिए भी किराए में कोई इजाफा नहीं हुआ है. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई जैसे बड़े शहरों में लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले लाखों लोगों पर इसका असर नहीं पड़ेगा यानी जो लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं, उनके लिए टिकट की कीमत पहले जितनी ही रहेगी. भारतीय रेलवे ने 21 दिसंबर को टिकट के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था. उनका दावा है कि इस फैसले से रेलवे को 600 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा.
साल में दूसरी बार बढ़ा किराया
2025 में ये दूसरी बार हुआ है जब रेलवे ने किराया बढ़ाया हो. इससे पहले 1 जुलाई को रेलवे ने टिकट की कीमतों में इजाफा किया था. तब नॉन-एसी ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की थी. रेल मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो ये किराया इसलिए बढ़ाया जा रहा है ताकि बढ़ती महंगाई के बावजूद भी रेलवे अपनी सेवाओं को बेहतर बना सके और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें: Indian Railway में हाइड्रोजन ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए कौन सा कोर्स जरूरी है? कितनी होगी सैलरी?