Jammu-Kashmir: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के जवान फरिश्ता बनकर पहुंचे और यहां से एक गर्भवती महिला (Safoora Begum) को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है। दरअसल, जिले के खानबल से पीएचसी विलगाम तक भारी बर्फबारी हुई है। जिससे यहां ट्रैफिक व्यवस्था बाधित है। ऐसे में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। भारी बर्फबारी के बीच किसी तरह पहले स्थानीय आशा वर्कर को बुलाया गया। महिला की हालत बिगड़ने लगी तो स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाने की बात कही।
महिला के घर से जिला अस्पताल तक बनाया गया था रूट मैप
बर्फबारी के बीच किसी तरह मामले की सूचना पहले स्थानीय पुलिस फिर सेना को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद जवानों की एक टुकड़ी हरकत में आई। महिला के घर से जिला अस्पताल तक का रूट मैप बनाया गया। इस बारे में अस्पताल प्रशासन को अलर्ट किया गया। फिर स्ट्रेचर, दवा और अन्य प्रारंभिक चिकित्सा का सामान लेकर सेना के जवान और हेल्थ वर्कर मौके पर पहुंचे। अस्पताल से महिला के घर के बीच की दूरी करीब 8 किलोमीटर दी। रास्ते में तीन इंच तक बर्फ पड़ी हुई थी।
समय रहते बचाई जा सकी मां-बच्चे की जान
भारी बर्फबारी के बीच महिला को अस्पताल पहुंचाया जा सका। समय से अस्पताल पहुंचने से बच्चे और मां की जान बच गई है। जानकारी के अनुसार इस पूरे ऑपरेशन में Vilgam आर्मी कैंप के जवान शामिल थे। महिला की जान बचने के बाद स्थानीय लोगों ने सेना को धन्यवाद दिया। बीते एक हफ्ते में लगातार आर्मी लोगों को रेस्क्यू कर रही है। उत्तरी कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में भारी बर्फबारी हुई है।