TrendingIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

कर्नाटक के चामराजनगर में भारतीय वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

IAF Plane Crash: कर्नाटक के चामराजनगर में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत रही कि विमान में सवार महिला पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं। हादसे के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। एयरफोर्स ने दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईएएफ […]

IAF Plane Crash: कर्नाटक के चामराजनगर में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत रही कि विमान में सवार महिला पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं। हादसे के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

एयरफोर्स ने दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईएएफ के अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। विमान हादसे के बाद भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा की गई है। ट्वीट में लिखा है, भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मध्य प्रदेश में अपाचे हेलिकॉप्टर की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि इससे पहले 29 मई को मध्य प्रदेश के भिंड जिले के नयागांव थाना इलाके के जखमौली गांव में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच थे। इंडियन एयरफोर्स ने कहा था कि रुटीन ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। उधर, भिंड जिले के एसपी मनीष खत्री ने बताया था कि वायुसेना का अपाचे हेलिकॉप्टर गांव के गया सिंह भदौरियां के खेत में लैंड हुआ था, जिसे देखने के लिए भीड़ जुट गई। जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। इसके बाद ग्वालियर से एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे। देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.