India Pakistan Tension: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीजफायर के महज तीन घंटों के अंदर ही पाकिस्तान ने भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में हमले किए। इन हमलों के बाद एक बार फिर से कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। हालांकि, कुछ जगहों पर हालात सामान्य होते दिख रहे हैं, जिनके कई वीडियो भी सामने आए हैं। इन क्षेत्रों में रात के दौरान किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की घटना सामने नहीं आई है। ताजा वीडियो में देखिए किस शहर के हालात अब कैसे हैं।
कहां पर सामान्य हुए हालात?
बीती रात सीजफायर के कुछ घंटों के बाद ही पाकिस्तान ने हमले किए। हालांकि, उनके बाद कुछ जगहों पर हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। पठानकोट से सुबह-सबह की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें स्थिति सामान्य लग रही है। रात में किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली।
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन का बड़ा बयान, बोला- हम पाकिस्तान के साथ खड़े
इसके अलावा, राजौरी में स्थिति सामान्य ही रही। यहां पर भी पाकिस्तान की तरफ से रात में ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी नहीं की गई है। वहीं, फिरोजपुर में भी हालात सामान्य ही बने हुए हैं, क्योंकि यहां भी किसी तरह का हमला नहीं किया गया है। अखनूर की ताजा वीडियो सामने आई, जिसमें भी स्थिति सामान्य ही दिख रही है।
जम्मू में कैसे हैं हालात?
जम्मू शहर की बात की जाए, तो यहां भी स्थिति सामान्य ही है। ताजा तस्वीरों में हर तरफ शांति दिख रही है। जानकारी के मुताबिक, रात में पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह का हमला नहीं किया गया है। वहीं, पुंछ में हालात अभी सामान्य बने हुए हैं। यहां भी रात से किसी हमले की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि, इस सभी जगहों पर पुलिस का कड़ा पहरा है।
राजस्थान में कैसे हैं हालात?
राजस्थान में भी रविवार सुबह से हालात सामान्य दिख रहे हैं। आज सुबह से ही बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर जिलों में सामान्य स्थिति बनी हुई है। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई शहरों में सामान्य दिनों की तरह बाजार खुले हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में कहां-कहां ब्लैकआउट, सीमावर्ती राज्यों के कई शहरों में छाया अंधेरा