India Pakistan Conflict Airports: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। 26 मासूम लोगों की जान आतंकियों ने धर्म की आड़ में ली। जिन महिलाओं का सिंदूर उजड़ा उनका बदला लेने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया जिसके तहत 7 मई को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में नौ आतंकवादी स्थलों पर हमला करने के बाद हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे। अब युद्ध विराम समझौते के बाद उन्हें पुनः खोल दिया गया है। आइए उन 32 एयरपोर्ट के नाम जान लेते हैं।
कब लगा था एयरपोर्ट्स पर प्रतिबंध?
जानकारी के लिए बता दें कि पहलगाम हमले के आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। इसके तहत 7 मई को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में नौ आतंकवादी स्थलों पर हमला करने के बाद हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे। जिसके बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक सैन्य टकराव चला था। हालांकि, 10 मई को भारत और पाकिस्तान दोनों भूमि, जल और समुद्र में गोलीबारी रोकने पर आपसी सहमति पर पहुंचे। हालांकि कुछ समय बाद ही पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का फिर से उल्लंघन किया गया। ऐसे में पाकिस्तान के नापाक इरादों के खिलाफ सख्त रवैया दिखाते हुए भारत की ओर से कड़ा बयान जारी किया गया। अब तीन दिन पहले ही राहत भरी खबर आ गई है।
यह भी पढ़ें: Agra News: ताजमहल पर पाकिस्तान के हमले का फर्जी वीडियो वायरल, आगरा पुलिस ने बचाई सच्चाई
सुचारू रूप से खुले एयरपोर्ट
भारत-पाक तनाव को देखते हुए भारत भर में 32 हवाई अड्डे बंद किए थे। 25 उड़ान मार्ग परिचालन के लिए बंद हैं। हालांकि हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध पहले शनिवार सुबह तक लागू रहने थे, लेकिन इन्हें तत्काल खोल दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा, "15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए संदर्भ नोटिस जारी किया गया है। यह सूचित किया जाता है कि ये हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं।"