पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत की ओर से 6 मई की रात चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीते 4 दिनों से जारी तनाव और दोनों तरफ से हवाई हमलों और सैन्य कार्रवाई के बाद शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो चुका है। सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने बड़ा कदम उठाते हुए अपना एयरस्पेस खोल दिया है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान ने अपने वायुक्षेत्र (एयरस्पेस) को बंद कर दिया था, लेकिन अब दोनों देशों के बीच युद्ध विराम लागू होने के बाद इसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए पूरी तरह खोल दिया है। यह फैसला पाकिस्तान में विमानन गतिविधियों को सामान्य करने की दिशा में लिया गया है।
यात्रियों और एयरलाइंस को बड़ी राहत
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने कहा है कि अब देश के सभी हवाई अड्डे पूरी तरह से संचालित हैं और नियमित उड़ानों के लिए उपलब्ध हैं। इससे यात्रियों और एयरलाइंस को बड़ी राहत मिली है, जो पहले एयरस्पेस प्रतिबंधों के कारण उड़ानों के स्थगन और देरी का सामना कर रहे थे। पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, 'अब पाकिस्तान का वायुक्षेत्र सभी प्रकार की हवाई यातायात के लिए पूर्ण रूप से खुला है।'
पाकिस्तान ने नागरिकों को बनाया था ढाल
बता दें कि भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय हवाई हमलों से बचने के लिए काफी समय तक जानबूझकर अपना एयर स्पेस कमर्शियल उड़ान के लिए खोल कर रखा था ताकि वो भारत के हमलों से बच सके। विदेश सचिव विक्रम मिस्री और लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया। उसने कराची और लाहौर के हवाई अड्डे चालू रखे। इस वजह से एयरबस-320 ने उड़ान भरी, लेकिन भारत ने हर बार संयम रखा।
सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी: सूत्र
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सैन्य कार्रवाई से संबंधित सीजफायर में कोई पूर्व या बाद की शर्त नहीं है। उन्होंने कहा कि सीजफायर के बाद भी सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी। सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन पर उठाए गए कदमों में सिंधु जल संधि को स्थगित करना शामिल है। सिंधु जल संधि पर भारत और पाकिस्तान के बीच नौ साल की बातचीत के बाद 1960 में विश्व बैंक की मदद से हस्ताक्षर किए गए थे, जिसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने स्थगित कर दिया है।
आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख अडिग- एस जयशंकर
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपना दृढ़ और अडिग रुख जारी रखेगा। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।'
सीजफायर के बाद बदलेगा ट्रेनों का समय?
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया था। हालांकि, सीजफायर के बाद रेलवे की तरफ से जल्द ही कोई नया फैसला लिया जा सकता है। सीजफायर के ऐलान से पहले आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जो ट्रेनें अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब के क्षेत्रों से रात में गुजरने वाली थीं, उन्हें अब दिन के समय चलाया जाएगा। इसके अलावा इन इलाकों में चलने वाली कुछ छोटी दूरी की ट्रेनें अगली सूचना तक रद्द रहेंगी। यह एहतियाती कदम सीमा पर बढ़ती सैन्य गतिविधियों के चलते उठाया गया है, लेकिन सीजफायर लागू होने के बाद इस संबंध में जल्दी ही फैसला लिया जाएगा।
NSE के सीईओ ने फैसले का किया स्वागत
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) के सीईओ आशीष चौहान ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का स्वागत किया है। आशीष चौहान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'भारत और पाकिस्तान द्वारा तत्काल शत्रुता समाप्त करने के निर्णय का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया हार्दिक स्वागत करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार के प्रयासों और हमारे देश में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को उनके अटूट समर्थन की सराहना करता हूं।'
पाकिस्तान ने की थी उकसाने की कार्रवाई
बता दें कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में 6 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। भारत ने एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने आर्टिलरी गन और ड्रोन का इस्तेमाल करके भारत को उकसाने के लिए लगातार हमला कर अपनी हरकतों को और बढ़ाने की कोशिश की।