TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

मोतिहारी में 5 करोड़ के साइबर फ्रॉड को पकड़ा, नेपाल के रास्ते थाईलैंड भागने का प्रयास

Motihari News: केरल के कोझिकोड निवासी महम्मद हाफीद बंगलौर साइबर थाना क्षेत्र में करीब 5 करोड़ के साइबर फ्रॉड में नामजद था। आरोपी को बिहार की मोतिहारी पुलिस ने हरैया जिले के इमीग्रेशन ऑफिस से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

Motihari police station
मोतिहारी के हरैया थाना पुलिस ने उस समय एक बड़ी कार्रवाई की जब एक साइबर ठगी एनओसी लेकर विदेश भागने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि केरल के कोझिकोड निवासी महम्मद हाफीद भारत से लगभग 5 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड कर विदेश भागने की कोशिश में लगे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शख्स थाईलैंड, नेपाल और सऊदी अरब में छिपकर साइबर फ्रॉड के माध्यम से कई सालों से ठगी करता था। मोतिहारी पुलिस ने उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेंगलुरू पुलिस को सौंप दिया है। [caption id="attachment_1169766" align="aligncenter" ] cyber fraud[/caption] 5 करोड़ की साइबर फ्रॉड के शख्स को पकड़ा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार, केरल के कोझिकोड निवासी महम्मद हाफीद ने करीब 5 करोड़ की साइबर फ्रॉड बेंगलुरू साइबर थाना क्षेत्र से किया जिसको लेकर बेंगलुरू साइबर थाना कांड संख्या 100/22 में कांड दर्ज किया गया था। बेंगलुरू साइबर थाना के वांछित महम्मद हाफीद सालों से फरार था। महम्मद हाफीद ने फ्रॉड करने के बाद सऊदी अरब, थाइलैंड तो कभी नेपाल छुपकर रहता था। बेंगलुरू साइबर थाने को साइबर फ्रॉड को सौंपा वहीं दुबई से नेपाल के रास्ते भारत के रक्सौल इमिग्रेशन विभाग में पहुँचकर, अपना NOC किलिरेंश कराना चाह रहा था। जहां से पुनः नेपाल के रास्ते थाईलैंड जाने की तैयारी में था। NOC जांच में इमिग्रेशन विभाग के पदाधिकारी पासपोर्ट की सर्च में लॉक लगा पाया। जिसके बाद हरैया थाना को सूचना दी। बेंगलुरू साइबर थाना के फरार फ्रॉड को सौंप दिया। मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा? महम्मद हाफीद को बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के हरैया थाना ने गिरफ्तार कर बेंगलुरू साइबर थाना को फोन पर जानकारी दी। हरैया थाना परिसर में सोमवार को बेंगलुरू साइबर थाना पुलिस को सौंप दिया है। मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि, जहां पूर्व से पासपोर्ट लॉक था। वहीं मौके से महम्मद हाफीद को गिरफ़्तार कर बेंगलुरू साइबर थाना को सूचना देकर साइबर फ्रॉड को सौंप दिया गया है।                  


Topics:

---विज्ञापन---