TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

भारत के ये 32 एयरपोर्ट बंद, 15 मई तक कोई फ्लाइट नहीं

India Pakistan War Situation: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते सरकार ने 32 एयरपोर्ट्स पर उड़ानों को 15 मई तक रद्द किया गया है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने नोटिस टू एयरमैन जारी कर इसकी जानकारी दी है।

India Pakistan War Situation: भारत सरकार ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों पर 9 मई से 14 मई 2025 तक सभी नागरिक उड़ानों को रोकने का ऐलान किया है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी कर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही, दिल्ली और मुंबई के हवाई क्षेत्र में 25 हवाई मार्ग भी 15 मई 2025 की सुबह 5:29 बजे तक बंद रहेंगे। यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। नोटिस के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई के हवाई क्षेत्र में 25 हवाई मार्ग जमीन से लेकर ऊंचाई तक बंद रहेंगे। यह बंदी 9 मई 2025 से शुरू होकर 14 मई 2025 तक लागू रहेगी, जिसे 15 मई 2025 की सुबह 5:29 तक प्रभावी माना जाएगा। एयरलाइंस को हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) के साथ मिलकर वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उड़ानें सुरक्षित रहें।

ये हवाई अड्डे रहेंगे बंद

इस नोटिस के अनुसार, भारत के पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डों पर लागू है। बंद हवाई अड्डों की सूची है: अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हिरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस, उत्तरलाई एयरपोर्ट बंद रहेंगे।

सीमा पर तनाव के चलते लिया गया है फैसला

सरकार ने इस बंद का कारण 'परिचालन वजहें' बताया है लेकिन, कई हवाई अड्डे भारत की सीमाओं के पास हैं, इसलिए लोग मान रहे हैं कि यह सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इस फैसले को और गंभीर बना दिया है। हालांकि, सरकार ने अभी इस बारे में और जानकारी नहीं दी है।

यात्रियों को हो सकती है परेशानी

इस रोक से अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर जैसे शहरों की उड़ानें रुक जाएंगी। हजारों यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बदलनी पड़ सकती है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खास परेशानी हो सकती है। एयरलाइंस को यात्रियों को उड़ान रद्द होने या नए रास्तों की जानकारी देने को कहा गया है। हालांकि AAI का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है।


Topics:

---विज्ञापन---