नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 के मद्देनजर लाल किले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के नॉर्थ जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार लाल किले के आसपास 10000 से अधिक बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा चेहरे से पहचान करने वाले एक हजार से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा हमने पिछले दो से तीन महीनों में डोर-टू-डोर सत्यापन और आतंकवाद विरोधी अभ्यास सहित कई जांच की हैं।
कल लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उस समय आसपास 400 से ज्यादा पतंगबाजों और पतंग पकड़ने वालों को तैनात किया गया है।
7 हजार लोग आएंगे समारोह में
उम्मीद है कि 15 अगस्त को यहां करीब सात हजार लोग कार्यक्रम में जुटेंगे। बता दें कि दिल्ली में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 पहले ही लगा दी गई थी। 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच लाल किले पर कार्यक्रम समाप्त होने तक कोई भी पतंग, गुब्बारा उड़ाता हुआ पाया गया तो उसे कार्रवाई की जाएंगी।