Kerala Train Fire: केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में एक शख्स ने आग लगा दी। गनीमत रही कि आग लगने से किसी जान को खतरा नहीं पहुंचा, हालांकि ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान था। इसी के कारण उसके वारदात को अंजाम दे डाला।
रेलवे ने दी ये जानकारी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लग गई। इसे कन्नूर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। बोगी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
इधर, केरल पुलिस ने बताया कि कन्नूर रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन के डिब्बे में आग लगाने वाले आरोपी प्रसूनजीत को हिरासत में ले लिया गया है। मानसिक आघात के कारण उसने ट्रेन के डिब्बे में आग लगा दी। उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
कन्नूर आरपीएफ डीआईजी बोले- घटना दुर्भाग्यपूर्ण
कन्नूर आरपीएफ के डीआईजी संतोष एन चंद्रन ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम राज्य पुलिस की पूरी सहायता कर रहे हैं। हमारे अधिकारी यहां डेरा डाले हुए हैं। जांच के दौरान मामले की तह में जाने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य विभाग भी जांच में जुटे हुए हैं।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-