Karnataka: असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने इस पार्टी को बताया ‘आज के मुगल’, कहा- हमें नहीं चाहिए मदरसे
Karnataka: यहां बेलगावी में एक सभा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और कम्युनिस्टों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को आज की नई मुगल करार दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोबारा भारत को दुर्बल करने का काम कर रही है। पहले मुगलों ने देश को दुर्बल किया था। कांग्रेस आज की नई मुगल है। राम मंदिर बनता है तो उन्हें आपत्ति होती है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल भी किया कि क्या आप क्या मुगल के बच्चे हैं?
हमें मदरसे नहीं, स्कूल कॉलेज चाहिए
सीएम हिमंत ने कहा कि असम में बांग्लादेश से लोग आकर हमारी सभ्यता और संस्कृति पर खतरा पैदा करते हैं। मुझ से सवाल पूछा गया कि आपने 600 मदरसे बंद कर दिए तो मैंने कहा मेरा इरादा सारे मदरसे बंद करने का है क्योंकि हमें मदरसे नहीं स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की जरूरत है।
भारत का इतिहास मुगलों से नहीं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने दिखाया कि भारत का इतिहास बाबर, औरंगजेब और शाहजहां से है। मैं बताना चाहता हूं कि भारत का इतिहास उनसे नहीं था, बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोबिंद सिंह से है।
हमें नया इतिहास लिखने की जरूरत
हिमंत ने दावा किया कि दक्षिण भारत और उत्तर पूर्व कभी भी औरंगजेब के शासन में नहीं थे लेकिन साम्यवादी इतिहासकार यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि पूरा भारत औरंगजेब के नियंत्रण में था। आज हमें एक नया इतिहास लिखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि औरंगजेब हमारी 'सनातन' संस्कृति को नष्ट नहीं कर पाया। भारत आज 'सनातन' है और हिंदू है और रहेगा... यह सच नहीं था कि औरंगजेब ने पूरे भारत पर कब्जा कर लिया था।
गर्व से कहे कि मैं हिंदू हूं
असम के सीएम ने कहा कि हमारे देश में कई ऐसे लोग हैं जो गर्व से कहते हैं कि मैं मुस्लिम, ईसाई हूं और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन हमें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो गर्व से कह सके कि मैं हिंदू हूं। भारत को आज ऐसे व्यक्ति की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज दुनिया में शांति के सबसे विश्वसनीय चेहरा, नोबेल कमेटी के डिप्टी ने भारत को शक्तिशाली देश बताया
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.