TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Weather Update: साउथ इंडिया में अगले 2 दिन भारी बारिश होने के आसार, कई राज्यों में कोहरा बना परेशानी

IMD Weather Update: देश के अधिकतर इलाकों में अगले पांच दिनों के लिए कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, भारत के दक्षिणी भाग में बारिश का एक और नया दौर शुरू हो सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 29-30 अक्टूबर को फिर से बारिश की भविष्यवाणी की है।

IMD Weather Update: देश के अधिकतर इलाकों में अगले पांच दिनों के लिए कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, भारत के दक्षिणी भाग में बारिश का एक और नया दौर शुरू हो सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 29-30 अक्टूबर को फिर से बारिश की भविष्यवाणी की है। इस क्षेत्र में पहले से ही पूर्वोत्तर मानसून का असर दिख रहा है, जो कि 21 अक्टूबर को शुरू हुआ था। वहीं, अगर मौसम प्रणाली की बात करें तो तमिलनाडु तट के पास दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है साथ ही, उत्तरी म्यांमार और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें अपडेट

वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि, पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, दक्षिण प्रायद्वीप में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे तेज हो जाएंगी और पूर्वोत्तर मानसून अगले 48 घंटों में सक्रिय हो जाएगा। राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 28 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम कार्यालय के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 31 अक्टूबर तक सुबह धुंध छाए रहने की संभावना है। दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण खराब से बहुत खराब श्रेणी में और मुंबई में मध्यम श्रेणी में रहेगा। यह भी पढ़ें- Mukesh Ambani को फिर मिली मारने की धमकी, ईमेल आया- 20 करोड़ दो, नहीं तो उड़ा देंगे

लखनऊ में भी रहेगा कोहासा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो, आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसी के साथ, लखनऊ में भी आज कोहासा रहेगा। गाजियाबाद के मौसम की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहने का अनुमान है।  


Topics:

---विज्ञापन---