तमिलनाडु: बाजरा के कई प्रकार के खाद्य पदार्थों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए तमिलनाडु में कुछ लोगों ने अनोखा प्रयोग किया।
यहां तमिलनाडु कैटरिंग लेबर ओनर एसोसिएशन ने 44 किलोग्राम बाजरा इडली पर 44 वें शतरंज ओलंपियाड शुभंकर को डिजाइन किया। इडली बनाने में 7 प्रकार के बाजरा का उपयोग किया गया है।
10 अगस्त तक चलेगा
बता दें कि बीते गुरुवार को 44वें शतरंत ओलंपियाड की शुरुआत हुई है। यह 10 अगस्त तक चलेगा। शतरंज ओलंपियाड में इस बार ओपन वर्ग में रिकॉर्ड 188 टीमें और महिला वर्ग में 162 टीमें भाग लेंगी। इनमें छह टीमें भारत की शामिल हैं।
2021 मेडल
चेस ओलंपियाड में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो 2014 में भारत ने नॉर्वे के ट्रॉमसो में ब्रोंज मेडल जीता था जबकि जबकि 2020 आनलाइन ओलंपियाड में वह रुस के साथ संयुक्त विजेता रहा था। भारत ने एक बार फिर 2021 में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। आयोजक होने के कारण इस बार उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।