Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘फायर डिपार्टमेंट की तरफ से कोई कमी नहीं…’, हैदराबाद के गुलजार हाउस अग्निकांड पर बोले TDRF के डायरेक्टर

हैदराबाद के गुलजार हाउस में हुए भीषण आग हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया है। अब इस अग्निकांड और इसके रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर TDRFS के डायरेक्टर जनरल वाई नागी रेड्डी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित गुलजार हाउस में भीषण आग हादसा हुआ। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस अग्निकांड में जान गंवाने वाले 17 लोगों की पहचान हो गई है। पुलिस की तरफ से मरने वाले 17 लोगों की उम्र, जेंडर और नाम की सूची जारी कर दी गई है। हादसे को लेकर पीएम मोदी और सीएम रेवंत रेड्डी ने शोक जताया है। वहीं, इस बीच अग्निकांड में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे TDRFS (तेलंगाना डिजास्टर रिस्पॉन्स और फायर सर्विस) की तरफ से इस पूरे हादसे को लेकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

एक मिनट में रवाना हुई 11 दमकल गाड़ियां

TDRF के डायरेक्टर जनरल वाई नागी रेड्डी ने कहा कि कृष्णा पर्ल्स की दुकान और गुलजार हाउस एरिया में रेजिडेंशियल कैंपस में आग लग गई। फायर डिपार्टमेंट को रविवार सुबह 6:16 बजे फोन आया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 6:17 बजे तक पर्याप्त कर्मचारियों के साथ 11 दमकल गाड़ियों को भेजा गया। फायर डिपार्टमेंट ने लोगों को बचाने के लिए श्वास ऑपरेटर और ऑक्सीजन मास्क का इस्तेमाल किया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 17 लोग नहीं बच पाए। यह भी पढ़ें: कैसा है विंग कमांडर व्योमिका सिंह का ससुराल? पति हैं पायलट

'फायर डिपार्टमेंट की तरफ से कोई कमी नहीं'

वाई नागी रेड्डी ने आगे कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बिल्डिंग में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। आग से लड़ने और लोगों को बचाने में फायर डिपार्टमेंट की तरफ से कोई कमी नहीं थी। इमारत में सुरंग की तरह केवल दो मीटर का एक प्रवेश द्वार था। पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए केवल एक मीटर की सीढ़ी थी। इससे बचाव अभियान बहुत मुश्किल हो गया। सुबह 9 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हादसे के दौरान कुल 21 लोग इमारत के अंदर थे। धुएं में सांस लेने के कारण लोगों की मौत हुई है। किसी को भी जलने के कारण चोट नहीं आई है।


Topics:

---विज्ञापन---