TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

बस में लगी भयंकर आग, 19 लोगों की मौत, आंध्र प्रदेश में कर्नूल में हुआ हादसा

Hyderabad Bengaluru Bus Accident: आंध्र प्रदेश में राजस्थान जैसा बस हादसा हुआ है. जैसलमेर में यात्रियों से भरी बस में आग लग गई थी, उसी तरह कर्नूल में आज यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई. हादसे में 19 लोगों की जान चली गई है, वहीं पूरी बस जलकर राख हो गई है.

आग में जलकर पूरी बस राख का ढेर बन गई है.

Hyderabad Bengaluru Bus Accident: आंध्र प्रदेश में कर्नूल में आज अलसुबह बाइक से टक्कर के बाद प्राइवेट लग्जरी बस में भीषण आग लग गई है, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. बस में करीब 40 लोग सवार थे और बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी कि हादसे का शिकार हो गई. बस कावेरी ट्रैवल्स की बताई जा रही है. फायर ब्रिगेड की टीमें और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें: ‘एक चूक ने छीनी 8 जिंदगियां, 20 मिनट बाद आग पर ध्यान दिया गया’, पढ़ें मृतकों के परिजनों की आपबीती

---विज्ञापन---

बाइक को घसीटने के कारण लगी आग

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर शोक जताया है. वहीं मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान भी किया है. बताया जा रहा है कि बस में आग लगते ही लोग इमरजेंसी एग्जिट गेट से कूदकर जान बचाते हुए भागे. बस में लगी आग का कारण एक बाइक से बस के अगले हिस्से की टक्कर बताया जा रहा है. बाइक करीब 300 से 400 मीटर दूरी तक रगड़ती चली गई. ड्राइवर ने गाड़ी रोकी नहीं, जिसके चलते पेट्रोल गिरने और रगड़ खाने से आग लग गई, जिसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जैसलमेर बस हादसे में कैसे जिंदा जल गए 20 लोग? PMO ने किया मुआवजे का ऐलान, परिजनों का छलका दर्द

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कर्नूल जिले में हुए बस हादसे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के अधिकारियों से बातचीत करके सभी आवश्यक राहत और सहायता कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से भी हादसे के संबंध में बात की और तुरंत हेल्पलाइन शुरू करने के निर्देश दिए. गदवाल कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: जैसलमेर बस अग्निकांड में बड़ा खुलासा, इस गलती ने पूरी बस को कर दिया खाक

ड्राइवर कूदकर मौके से हुआ फरार

मिली जानकारी के अनुसार, बस साल 2018 में रजिस्टर हुई थी. फिटनेस और इंश्योरेंस के साथ परमिट अभी 2 साल के लिए वैलिड था, मतलब कागजात पूरे थे. हादसा अलसुबह 2.30 से 3 बजे के बीच हुआ, वहीं बस में आग लगते ही ड्राइवर कूदकर अपनी जान बचाकर घटना स्थल से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है, ताकि हादसे की वजह का पता लग सके, वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.


Topics:

---विज्ञापन---