Accident in Manipur: मणिपुर (Manipur) के नोनी जिले में बुधवार सुबह एक भीषण बस हादसा (Bus Accident) हो गया। इस हादसे में 7 छात्रों की मौत हो गई है। जबकि 40 छात्र घायल हैं। हादसे में घायल सभी बच्चों और स्कूल स्टाफ को अस्पतालों में भर्ती कराया है। बताया गया है कि हादसे कोहरे के कारण हुआ था। सीएम ने भी घटना पर दुख जताया है। देर शाम सीएम घायलों से मिलने के लिए पहुंचे।
स्टडी टूर पर जा रहे थे बच्चे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मणिपुर के थंबलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक के छात्रों को लेकर दो बसें टूर पर खौपुम की ओर जा रही थीं। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में पहले 15 छात्रों की मौत की खबर सामने आई थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस संख्या की पुष्टि नहीं की गई थी। अब एएनआई की ओर सात छात्रों की मौत के बारे में बताया गया है।
पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
एएनआई के मुताबिक मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि हम सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम स्कूलों और कॉलेजों से अनुरोध करते हैं कि वे सुबह और देर शाम को कोई मूवमेंट न करें। सरकार ने पीड़ितों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया।
इसके अलाना मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल के अस्पताल में पहुंच कर भर्ती घायल छात्रों से मुलाकात की। बता दें कि मणिपुर के नोनी जिले के ओल्ड कछार रोड पर आज सुबह एक स्कूल बस दुर्घटना में सात छात्रों की मौत हो गई। जबकि 40 अन्य घायल हो गए।
घायव छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया
बताया जा रहा है कि दुर्घटना लोंगसाई तुबुंग गांव के पास बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर हुई। घायल से सभी घायल छात्रों को इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पहुंच गए। घटना के बाद मुख्यमंत्री ए बीरेन सिंह ने हादसे का एक वीडियो अपने ट्विटर अकांट पर शेयर किया था।
इसमें लिखा है, 'आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान में समन्वय के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।