TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी से सतर्क हुआ भारत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- आपात स्थिति के लिए तैयार है हम

Health Ministry Statement on China Mysterious Disease: मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी के अब तक के आकलन के अनुसार इससे भारत को कम खतरा है।

Health Ministry Statement on China Mysterious Disease, दिल्ली: कोरोना वायरस के बाद अब एक नई बीमारी चीन में तेजी से पैर पसार रही है, जिसको लेकर फिर से दुनिया में चाइना को लेकर खौफ फैल गया है। चीन में तेजी से फैल रही इस रहस्यमय बीमारी ने पूरे देश को परेशान कर रखा है। इस बार बीमारी ने बड़ी संख्या में बच्चों को प्रभावित कर रही हैं। नई बीमारी के लक्षण निमोनिया बीमारी की तरह है। अब चीन की इस बीमारी पर भारत सरकार भी करीब से नजर बनाए हुए है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में फैल रही इस रहस्यमय बीमारी को लेकर एक बयान जारी किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान 

स्वास्थ्य मंत्रालय के इस बयान कहा कि चीन में बच्चों में निमोनिया मामले के तेजी से फैल रहे हैं, सांस संबंधी इस बीमारी के बारे पर भारत करीब से नजर बनाए हुए है। भारत किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी के अब तक के आकलन के अनुसार इससे भारत को कम खतरा है। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

WHO का बयान

कुछ मीडिया रिपोर्टों में संकेत दिया गया है कि उत्तरी चीन में बच्चों में सांस की बीमारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके लिए WHO ने एक बयान भी जारी किया है। WHO द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार ये बीमारी का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने की संभावना काफी कम है। इसके अलावा इस बीमारी का डेथ रेट में भी बहुत कम है।

चीन में बीमारी पर बैठक 

बता दें कि चीन में अक्टूबर 2023 में डीजीएचएस की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट WHO को दी गई थी। इस बैठक में H9N2 (एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस) के सामने आए एक मामले पर चर्चा हुई थी। यह भी पढ़ें: 2023 की टॉप 5 लिपस्टिक शेड्स, जो बजट में भी हैं फिट, क्या आपने ट्राय की…

चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन में जो रहस्यमयी बीमारी फैली है, उससे बच्चों को सांस लेने संबंधी दिक्कतें, फेफड़ों में दर्द, जलन, बुखार, खांसी और जुकाम हो रहा है, यानी इस बीमारी के लक्षण नए नहीं हैं। कोरोना वायरस से मिलते जुलते हैं, लेकिन इसके चलते अस्पताल मरीजों से भरने लगे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---