Sengol in Parliament House: पीएम मोदी को मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी भेंट करेंगे सेंगोल, कभी नित्यानंद ने ठोंका था इस पद पर दावा
Sri Harihara Desika Swamigal, the 293rd head priest of Madurai Adheenam
Sengol in Parliament House: 28 मई रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की नई संसद का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उन्हें तमिलनाडु में मदुरै अधीनम मठ के प्रधान पुजारी हरिहर देसिका स्वामीगल सेंगोल भेंट करेंगे। यह वही सेंगोल है, जिसे सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में माउंटबेटन ने देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू को सौंपा था। हरिहर देसिका स्वामीगल अधीनम मठ के 293वें प्रधान पुजारी हैं। उन्हें पोंटिफ कहा जाता है। कभी इस पर स्वयंभू भगवान और कैलाशा देश का निर्माण करने वाले विवादित धर्मगुरु नित्यानंद ने दावा ठोंक दिया था। हालांकि प्रधान पुजारी के तौर पर राज्याभिषेक हरिहर देसिका का हुआ था।
गुरुवार को हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा कि मैं नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी से मिलूंगा और उन्हें 'सेंगोल' भेंट करूंगा। उन्होंने सेंगोल के महत्व और इतिहास को भी बताया। कहा कि अंग्रेजों से भारत में सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक का प्रतिनिधित्व करने के लिए 14 अगस्त, 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा ऐतिहासिक राजदंड 'सेंगोल' प्राप्त किया गया था।
यह भी पढ़ें: कहानी Sengol की: देश की आजादी और नेहरू से जुड़ा है इतिहास, नए संसद भवन में पीएम मोदी को सौंपेंगे तमिलनाडु के विद्वान
अरुंगिरिनाथ के निधन के बाद प्रधान पुजारी बने थे हरिहर देसिका
हरिहर देसिका स्वामीगल ने चार दशकों से अधिक समय तक पोंटिफ के रूप में अधीनम मठ में काम किया है। उन्होंने अधीनम मठ के 292वें प्रधान पुजारी अरुंगिरिनाथ देसिका परमाचार्य स्वामीगल ने 2019 में जूनियर पोंटिफ बनाने की घोषणा की थी। उन्हें 293वां पोंटिफ नामित किया गया था।
इस बीच 13 अगस्त, 2020 को अरुंगिरिनाथ देसिका परमाचार्य स्वामीगल का 77 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे लंबे समय से सांस की बीमारी से जूझ रहे थे। लेकिन अरंगिरिनाथ के निधन के 8 दिन पहले 9 अगस्त को नित्यानंद ने सोशल मीडिया पर घोषणा कर दी कि उन्हें मदुरै अधीनम के 293वें पोंटिफ के रुप में पदभार संभाल लिया है। हालांकि उनके दावे को खारिज करते हुए हरिहर देसिका को पोंटिफ बनाया गया।
यह भी पढ़ें: नए संसद भवन को मिलेगा सेंगोल, प्राचीन भारत के समृद्ध गौरव के इस प्रतीक का क्या है महत्व? जानें
अधीनम संप्रदाय के 20 पुजारी पहुंचेंगे दिल्ली
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नई संसद में स्पीकर की सीट के पास सेंगोल स्थापित किया जाएगा, क्योंकि यह सांस्कृतिक परंपराओं को आधुनिकता से जोड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नई संसद में राजदंड स्थापित होने से इसके ऐतिहासिक महत्व को भी लोग जान सकेंगे। नई संसद के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए 28 मई को अधीनम संप्रदाय के कुल 20 पुजारी राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.