TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Hardik-Natasha Wedding: वैलेंटाइन डे पर हार्दिक-नताशा ने की शादी, सामने आई पहली फोटो

Hardik-Natasha Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की मंगलवार को उदयपुर में शादी हुई। शादी की पूरी रस्में क्रिश्चियन पद्धति से निभाई जा रही हैं। इससे पहले दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। हार्दिक-नताशा की शादी उदयसागर झील के बीच बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में हुई है। […]

साल 2020 में 31 मई को कपल ने एक साधारण सी शादी की थी और अपने रिश्ते को नाम दिया था।
Hardik-Natasha Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की मंगलवार को उदयपुर में शादी हुई। शादी की पूरी रस्में क्रिश्चियन पद्धति से निभाई जा रही हैं। इससे पहले दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। हार्दिक-नताशा की शादी उदयसागर झील के बीच बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में हुई है। कल 15 फरवरी को उन्होंने रिसेप्शन रखा है।

दिल्ली से मंगाए गए थे फूल

पूरे होटल को फूलों से सजाया गया था। ये फूल खास दिल्ली से मंगाए गए थे। नताशा ने सफेद रंग का गाउन पहना था। वहीं हार्दिक ने ब्लैक सूट पहना था। और पढ़िए - Dream Girl 2 Teaser: इस डेट को ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा से मिलेंगे पठान, फिल्म का टीजर हुआ आउट दुल्हन के दोस्तों ने पीच रंग का गाउन पहना था, जबकि हार्दिक के मेहमान ब्लैक कलर के सूट में थे। नताशा और हार्दिक की ये दोबारा शादी है। साल 2020 में 31 मई को कपल ने एक साधारण सी शादी की थी और अपने रिश्ते को नाम दिया था। यह भी पढ़ें: Sid Kiara Haldi Pictures: वैलेंटाइंस डे पर सिड-कियारा ने शेयर की शादी की अनदेखी फोटोज, कपल पर चढ़ा प्यार का रंग और पढ़िए - मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---