Adani Group Major Innovations: गौतम अडानी ग्रुप की अडाणी डिजिटल लैब्स ने एयरपोर्ट सर्विसेज और हवाई यात्राओं के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई पहल की है। अडाणी वनऐप और डिजिटल लाउंज के लॉन्च होने से यात्रियों को अब एयरपोर्ट पर स्मार्ट सर्विसेज, लॉयल्टी रिवार्ड्स के साथ-साथ लाइन में लगे बिना लाउंज एक्सेस और फ्लाइट का रियल टाइम अपडेट भी मिलेगा। दूसरे शब्दों में कहें तो अब हवाई यात्रियों को एक क्लिक पर कई सुविधाएं मिल जाएंगी।
गौतम अडाणी की प्राइम एयरो के साथ डील, ITPL की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना मकसद
---विज्ञापन---
हवाई सफर को आरामदायक बनाना मकसद
बता दें कि अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड की टेक्नोलॉजिकल ब्रांच अडाणी डिजिटल लैब्स (ADL) ने अडाणी ग्रुप द्वारा मैनेज किए जाने वाले एयरपोर्ट पर यात्रियों के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए नई सुविधाएं लॉन्च की हैं। अडाणी ग्रुप की पहल अडाणी एयरपोर्ट्स पर यात्री सुविधाओं और आराम की व्यवस्थाओं को बेहतरीन बनाना है, जिससे एविएशन सेक्टर में डिजिटलाइजेशन करने से अडाणी ग्रुप की स्थिति और मजबूत हो जाएगी। कहा जाए तो नई सुविधाओं का मतलब हवाई सफर को आरामदायक बनाना है।
---विज्ञापन---
‘इतिहास वो रचते हैं, जो अपना रास्ता खुद तलाशते हैं’, गौतम अडाणी का IIM स्टूडेंट्स को गुरुमंत्र
क्या कहती हैं ADL की डायरेक्टर?
अदाणी डिजिटल लैब्स की डायरेक्टर सृष्टि अदाणी कहती हैं कि ADL का मकसद यात्रियों को हवाई सफर का डिजिटल एक्सपीरियंस प्रदान करना है। ADL द्वारा शुरू किए गए हर प्रोजेक्ट का उद्देश्य लोगों की यात्रा संबंधी चिंताओं को कम करना और दूर करना है। यात्रियों के लिए एयरपोर्ट को आनंददायक और आरामदायक बनाना है। ADL ने अहमदाबाद में 150 सीटों वाले ऑफिस का उद्घाटन किया है, जहां बैठने वाली टीम यात्रियों की परेशानियों का समाधान निकालने में सहयोग करेगा। इसे जहां समय की बचत होगी, वहीं सुविधाओं के बारे में सीमित जानकारी और लंबी कतारों से भी छुटकारा मिलेगा।
वियतनाम में इतिहास रचेंगे भारतीय दिग्गज गौतम अडाणी, 10 अरब डॉलर का करेंगे निवेश
अडाणी वनऐप पर मिलेंगी ये सुविधाएं
अडाणी वनऐप पर अडाणी रिवॉर्ड्स के तहत खाद्य एवं पेय पदार्थों की खरीदारी, शॉपिंग, कार पार्किंग के साथ-साथ मीट एंड ग्रीट सर्विसेज मिलेंगी। लाउंज एक्सेस के जरिए प्री-बुकिंग और बिना लाइन के एंट्री की सुविधा मिलेगी। रेटल और ड्यूटी फ्री शॉपिंग आसान हो जाएगी। डिलीवरी एट गेट, मल्टी कार्ड ऑर्डर समेत कई स्मार्ट सर्विसेज मिलेंगी। फ्लाइट के लाइव स्टेट्स और नोटिफिकेशन मिलेंगे। हाई स्पीड वाई-फाई की सर्विस भी एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगी।
दरअसल, एयरपोर्ट पर मिलने वाली सभी सेवाओं को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाकर अडाणी वनऐप हवाई यात्रा का अनुभव दोगुना कर देगा। एक ऐप पर सभी सुविधाएं मिलने से एयरपोर्ट पर जगह-जगह जाकर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।