TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

झारखंड के धनबाद में गैस लीक से मचा हड़कंप, 2 लोगों की मौत और 50 पहुंचे अस्पताल, 10000 लोग प्रभावित

Gas Leak in Dhanbad: झारखंड में गैस लीक होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जिस इलाके में गैस लीक हुई, वह अब वीरान हो गया है, क्योंकि लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं. वहीं गैस लीक होने से करीब 10 हजार लोग प्रभावित हुए हैं और सांस लेने में दिक्कत की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. कई लोगों को उल्टियां लगीं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गैस लीक होने के बाद खुले आसमान के नीचे जुटे लोग.

Gas Leak in Dhanbad: झारखंड के धनबाद में गैस लीक से 2 लोगों की मौत हो गई है और करीब 50 लोग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है. वहीं गैस लीक से करीब 10000 लोग प्रभावित हुए हैं. धनबाद के PB एरिया में बनी कोयला खदान में कार्बन-मोनो-ऑक्साइड गैस लीक हुई, जिसके बाद वहां रहने वाले करीब एक हजार लोग आज इलाका छोड़कर चले गए, क्योंकि यहां उनकी जान को खतरा है. प्रदेश सरकार ने लोगों को इलाका खाली करने को कहा है.

यह भी पढ़ें: अस्पताल में ब्लड चढ़ाने पर 5 बच्चे हुए HIV पॉजिटिव, झारखंड में हुई लापरवाही पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

---विज्ञापन---

बड़े पैमाने पर हुआ गैस का रिसाव

धनबाद के जिला अधिकारियों ने बताया कि जिले के केंदुआडीह बस्ती में कई खदानों हैं, जहां अक्सर कार्बन-मोनो-ऑक्साइड गैस का रिसाव होता है. ऐसी ही एक खदान से रिसाव हुआ है, जिसका असर बड़े पैमाने पर देखने को मिला. हालांकि गैस लीक और 2 लोगों की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन लोगों को ब्रीदिंग प्रॉब्लम और उल्टियां लगने की समस्या हुई है. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) ने लोगों को इलाका खाली करने को कह दिया है. दीवारों पर नोटिस चिपका दिए गए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन था 10 लाख का इनामी अमित हांसदा? जो एनकाउंटर में ढेर, पुलिस-कोबरा फोर्स को मिली सफलता

कंपनी की ओर से भी आया बयान

BCCL के पुटकी-बलिहाटी कोलियरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (GM) जीसी साहा ने कहा कि गैस लीकेज की जांच की गई है. जिस खदान से गैस का रिसाव हुआ, उसे खाली करा लिया है. जिस इलाके में खदान है, उसे भी खाली करा लिया है. पीड़ितों को कंपनी की ओर से मुआवजा दिलाने का प्रयास रहेगा. जो लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं, उनके इलाज का खर्चा भी कंपनी देगी. अस्पताल और प्रशासन की मदद से एंबुलेंस तैनात कर दी हैं, जिन लोगों को समस्या आएगी, वे एंबुलेंस में अस्पताल आएं.


Topics:

---विज्ञापन---