TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

पहले AI से महिला बनकर फंसाया, मंगवाई पर्सनल तस्वीरें, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 1.5 लाख रुपए

Bengaluru Cyber Fraud: बेंगलुरु में साइबर ठगों ने एक नए अंदाज में लूट को अंजाम दिया है. उन्होंने AI के जरिए एक युवक से 1.5 लाख रुपये ऐंठ लिए. क्या है पूरा मामला, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Credit: AI

साइबर क्रिमिनल लोगों को ठगने के लिए नए-नए आइडिया इजात कर रहे हैं. बेंगलुरु में साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने डेटिंग ऐप पर AI की मदद से लड़की का रूप धारण किया और 26 साल के एक युवक को चूना लगा दिया. साइबर ठगों ने उससे 1.5 लाख से ज्यादा रकम वसूल ली. पीड़ित ने पुलिस स्टेशन में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें: 1 फोन कॉल और लग गया 15 करोड़ का चूना, दिल्ली में साइबर ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग दंपत्ति

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित बेंगलुरु के एजिपुरा का निवासी है और एक प्राइवेट जॉब में काम करता है. जानकारी के मुताबिक, युवक ने 5 जनवरी को एक डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाया. कुछ ही समय बाद, उसे ईशानी नाम की एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, धीरे-धीरे उन्होंने अपनी पर्सनल बातें एक दूसरे से शेयर की. बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए. कुछ दिनों बाद, महिला ने वीडियो कॉल शुरू किया और कथित तौर पर कैमरे पर नग्न अवस्था में दिखाई दी. फिर उसने पीड़ित से भी अपने कपड़े उतारने को कहा. युवक महिला की बातों में आ गया और जालसाजों ने कॉल के दौरान चुपके से आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

---विज्ञापन---

वीडियो के जरिए किया ब्लैकमेल

कुछ ही समय बाद, आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सएप के जरिए निजी वीडियो क्लिप भेजे. साइबर ठग ने उसे धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वो वीडियो को पीड़ित के परिवार, दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर देंगे. सार्वजनिक अपमान के डर से पीड़ित ने पहले 60,000 रुपये और बाद में 93,000 रुपये साइबर ठगों के बैंक खातों में भेज दिए. जब जालसाजों ने और पैसे की मांग जारी रखी, तो पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि डेटिंग प्रोफाइल फर्जी थी और इसे AI के जरिए बनाया गया था. फिलहाल पुलिस साइबर अपराधियों की पहचान और तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: साइबर गुलामी के चंगुल से आजाद हुए 27 भारतीय, वापस लौटकर सुनाई म्यांमार के नरक की दास्तां


Topics:

---विज्ञापन---